JEE Mains क्या है यहां देखें पूरी जानकारी
JEE Mains क्या है
जेईई मेंस एक इंजीनियरिंग डिग्री है यह भारत की सबसे लोकप्रिय तथा सबसे बेहतर इंजीनियरिंग डिग्री है वैसे सभी अभ्यर्थी करना चाहते हैं तो उन्हें जी मेंस के परीक्षा से गुजरना होता है हर स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा हर वर्ष इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाई जाती है इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद सभी अभ्यर्थी गवर्नमेंट कॉलेज से या प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर सकते हैं या एग्जाम गवर्नमेंट उनके द्वारा करवाई जाती है जो एक नेशनल एग्जाम है जेईई मेंस की परीक्षा पास करने के लिए वह बहुत कठिन परिश्रम करना होगा जेईई मेंस एक नेशनल इंजीनियरिंग परीक्षा है जिसके अंतर्गत परीक्षा देकर आप भारत के किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं तथा अपने इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं इस एग्जाम को देने के बाद आप स्टेट गवर्नमेंट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको जी मेंस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
जेईई मेंस की तैयारी कैसे करें:
यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग करने के लिए आपको जी मैंस की परीक्षा पास करनी बहुत ही अनिवार्य है यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते हैं जेईई मेंस की परीक्षा 12th के बाद ली जाती है अतः इसमें सिर्फ ट्वेल्थ पास आउट वाले ही जेईई मेंस की परीक्षा दे सकता है राज मांस की परीक्षा पास करने के बाद आप अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ट्वेल्थ में मैथ साइंस लेने वाले बच्चों के लिए जी मैंस की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण तथा बहुत ही अच्छी परीक्षा होती है जिसकी सहायता से आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे पोजीशन पर जा सकते हैं जेईई मेंस की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का भविष्य बेहतर हो जाता है तथा वह बहुत ही कम पैसे में बहुत अच्छी डिग्री ले सकते हैं तथा जी मैंस की परीक्षा पास करने के लिए आपको उसकी तैयारी शुरू से ही करनी होगी आपको बता दे की जेईई मेंस परीक्षा में आपको 11th और 12th के बहुत ही भारी क्वेश्चंस पूछे जाएंगे फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे तो आप सब 11th और 12th की सब्जेक्ट की तैयारी एकदम अच्छे से कर ले।
जेईई मेंस परीक्षा का सिलेबस:
जेईई मेंस परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों से गणित रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान इत्यादि तीनों विषयों में परीक्षा दी जाती है।
गणित का सिलेबस-
- द्विघातीय समीकरण
- आव्यूह और सारणिक
- समुच्चय
- संबंध एवं फलन
- गणितीय उपपत्तियां
- क्रम परिवर्तन और संयोजन
- गणितीय तर्क
- सीमा
- सातत्य एवं अवकलनीयता
- समाकलन
- त्रिविमीय ज्यामिति
- अवकल समीकरण
- द्विपद प्रमेय और इसके सरल अनुप्रयोग
- सदिश बीजगणितीय
- क्रम और श्रंखला
- सांख्यिकी और संभाव्यता
- त्रिकोणमिति
- निर्देशांक ज्यामिति
जेईई मेंस रसायन विज्ञान का सिलेबस-
- रेडॉक्स रिएक्शन (Redox reaction)
- सरफेस केमिस्ट्री (Surface chemistry)
- Perioditic प्रॉपर्टीज
- थर्मोडायनेमिक्स (thermodynamic)
- हाइड्रोजन S ब्लॉक, elements F ब्लॉक elements, P ब्लॉक elements, D ब्लॉक elements
- केमिकल बॉन्डिंग कोआर्डिनेशन
- केमिकल कंपाउंड
जेईई मेंस भौतिक विज्ञान का सिलेबस:
- भौतिकी और माप
- घूर्णन गति
- ऊष्मागतिकी
- गतिकी
- कार्य ऊर्जा और शक्ति
- ठोस और द्रव के गुण
- गुरुत्वाकर्षण
- गति के नियम
- दोलन और तरंगे
- विद्युत उपकरण
- गैसों की गति के सिद्धांत
- विद्युत धारा
- संचार व्यवस्था
- विद्युत चुंबकीय प्रेरणा और प्रत्यावर्ती धाराएं
- धारा के चुंबकीय प्रभाव और चुंबकत्वऑप्टिक्स
- विद्युत चुंबकीय तरंगे
- अणु और नाभिक
- स्थिर विद्युत