बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में कॉपी कैसे लिखें
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नहीं पोस्ट में दोस्तों आज मैं बताने वाला हूं आपको की बोर्ड एग्जाम 2022 में कॉपी कैसे लिखें दोस्तों इस पोस्ट की पूरी जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़िए आपको पता चल जाएगा की बोर्ड एग्जाम 2022 में कॉपी किस तरीके से लिखना है की बोर्ड एग्जाम 2022 में अच्छे नंबर ला सके।
दोस्तों बहुत ऐसे स्टूडेंट्स है जिन की तैयारी भी बहुत अच्छी हो रही होती है लेकिन उनको लिखने का तरीका एग्जाम में कैसे लिखें यह मालूम नहीं होता है जिसके कारण वह सब कुछ जानते हुए भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते हैं इसलिए मैंने आप लोगों के लिए लाया हूं कि आप लोग बोर्ड एग्जाम 2022 में अच्छे नंबर कैसे ला सकते हैं दोस्तों इस पोस्ट में हम लोगों ने कुछ महत्वपूर्ण पॉइट्स को देखेंगे जिससे कि हम लोग अच्छा नंबर ला सकते हैं यदि इन सभी पॉइंट को ध्यान से समझ लेंगे और पालन करेंगे तो हम लोगों का बोर्ड एग्जाम 2022 में अच्छा नंबर आ सकता है।
Exam में कॉपी कैसे लिखे?
दोस्तों एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें इसके लिए निम्नलिखित कुछ पॉइंट्स है जहां से की आप जान सकते हो की एग्जाम में कॉपी इस तरीके से लिखना है कि एक भी नंबर नहीं कटे दोस्तों यदि नीचे दिए गए पॉइंट को आप फॉलो करते हैं तो आपका एक भी नंबर नहीं कटेगा
Bihar Board परीक्षा कॉपी कैसे लिखें?
1. सबसे पहले आपके पास दो या दो से अधिक पेन होना चाहिए।
दोस्तों सबसे पहला पॉइंट है आपके पास दो या दो से अधिक पेन होना चाहिए बहुत ऐसे एग्जाम मैंने देखा है जिसमें की स्टूडेंट एक एक ही कलम लेकर जाते हैं जोकि उन्हें एग्जाम में धोखा मिल जाता है इसलिए दोस्तों आप लोग कम से कम दो पेन लेकर एग्जाम में जाए
2. सबसे पहले जहां आप बैठते हैं उस जगह को अच्छी तरह से देख ले कि कहीं कोई चिट्ठी पुर्जा तो नहीं है।
दोस्तों दूसरा पॉइंट को हमने लिया है जहां आप बैठते हैं उस जगह को अच्छी तरीके से देख लेना क्योंकि दोस्तों देखा गया है कि आप जिस जगह बैठिए गा वहां पहले से कुछ चिट्ठी पुर्जा रहता है जिसके कारण आप भी फस सकते हैं तो दोस्तों आपको बैठने से पहले चेक कर लेना है तब जाकर बैठना है
3. कॉपी मिलने के बाद आपको सबसे पहले अपना नाम, फोटो, रोल नंबर, रोल कोड और ओमर शीट(OMR SHEET) को अच्छी तरीके से भरें।
दोस्तों तीसरा पॉइंट है कॉपी जैसे आपको मिलती है तो सबसे पहले अपना नाम फोटो रोल नंबर रोल कोड को देखिए क्योंकि बहुत बार देखा गया है कि कॉपी देने वाले जो टीचर रहते हैं वह आपको कॉपी दे देते हैं लेकिन वह कॉपी आपका नहीं रहता है और आप बिना देखे उसको भी में अपना मतलब सिग्नेचर सब सब कुछ कर देते हो तब बाद में पता चलता है तो यह कॉपी मेरा नहीं है तो दोस्तों यह गलती नहीं करना है आप लोगों सबसे पहले चेक कर लेना है यह कॉपी आपका हा या नहीं तब आगे जाकर उसमें भरने वाला काम शुरू करना है।
4. हैंडराइटिंग (Hand Writing) फास्ट और अच्छा होना चाहिए।
दोस्तों हम लोगों ने चौथा पॉइंट लिया है कि हैंडराइटिंग अच्छा और फास्ट होना चाहिए दोस्तों मैंने बहुत ऐसे स्टूडेंट को देखा है कि वह सब कुछ जानते हैं लेकिन एग्जाम में सभी क्वेश्चन बनाने का समय बहुत कम हो जाता है पता नहीं चलता है स्टूडेंट्स को की समय कब बीत गया और क्वेश्चन बच जाता है तो इसलिए मैंने चौथा पॉइंट को हैंड राइटिंग फास्ट और अच्छा होना चाहिए लिया है।
5. पुरे क्वेश्चन (Question) को अच्छी तरीके से पढ़ना चाहिए।
दोस्तों आप कोई भी एग्जाम दो उसमें आपको क्वेश्चन पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है लेकिन स्टूडेंट गलती क्या करते हैं वह क्वेश्चन को देखते नहीं है और सीधे बनाना ही स्टार्ट कर देते हैं ऐसे में क्या होता है स्टूडेंट बहुत ऐसे क्वेश्चन जो कि उसके प्रिय होते हैं और वह एग्जाम में छूट जाते हैं इसलिए दोस्तों आप लोग यह जरूर कीजिए एग्जाम में की जो भी आपके पास प्रश्न पत्र दिया जाता है उसमें पूरे प्रश्न को अच्छे तरीके से एक बार पढ़ लीजिए जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि एक्जाम मैं कितना क्वेश्चन बनने वाला है।
6. आपको यह पूरी तरीके से क्लियर (Clear) होना चाहिए कि कौन सा क्वेश्चन (Question) कितना मार्क्स (Marks) का पूछा गया है।
दोस्तों छठा पॉइंट हम लोगों ने लिया है कि सबसे पहले एग्जाम में जो आपको प्रश्न पत्र मिलता है उसमें आप देख लीजिए कि प्रश्न पत्र को कौन सा प्रश्न पत्र कितना अंक का है क्योंकि स्टूडेंट दिया गलती करते हैं की यदि कोई दो अंक के प्रश्नपत्र हो और स्टूडेंट का प्रिय प्रश्न हो तो स्टूडेंट उसमें बहुत ज्यादा समय दे देते हैं जिससे कि उनका दूसरा प्रश्न छूट जाता है और उन्हें पता नहीं चलता है जो यह 2 अंक का प्रश्न था या पहुंचा क प्रश्न था तो दोस्तों आप लोगों को यह गलती नहीं करनी है।
7. कोशिश करें कि सभी क्वेश्चन (Question) का आंसर अपने शब्दों में दें।
दोस्तों सातवां पॉइंट है की सभी क्वेश्चन के उत्तर अपने शब्दों में दें दोस्तों एग्जाम में जो भी प्रश्न पत्र आते हैं यदि उस प्रश्नपत्र के उत्तर आप अपने शब्दों में देते हैं तो आपका एग्जाम में एक भी नंबर नहीं कटेगा तो दोस्तों कोशिश ज्यादा से ज्यादा यही करें कि एग्जाम में सभी प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में दें तब जाकर आप अच्छा नंबर ला सकते हैं।
8. जो भी क्वेश्चन (Question) का आंसर जितना शब्दों में देने के लिए बोला जाए उतना में ही दे।
दोस्तों आठवां पॉइंट है जो भी क्वेश्चन का उत्तर जितना शब्दों में देने के लिए बोला जाए उतना में ही दें यदि आप थोड़ा ज्यादा यह थोड़ा कम लिखते हैं तो आपका नंबर कटने का चांस रहता है तो इसलिए आप लोग जो भी क्वेश्चन एग्जाम में बनाइए गा तो उस क्वेश्चन का उत्तर उतना ही शब्दों में देना है जितना में की क्वेश्चन मांग रहा है।
All Subjects का तैयारी FREE में करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈 |
9. कॉपी पर कभी भी कट – फट नहीं रखना चाहिए।
दोस्तों यह सबसे महत्वपूर्ण है पॉइंट है दोस्तों आप लोग जो उत्तर लिखते हैं उसमें कहीं गलती हो जाने के बाद आप लोग उस उत्तर को काट देते हैं और काटते भी ऐसे हैं की उस पर 10 से 15 बार कलम चला देते हैं जिससे कि कॉपी चेक करने वाले को डायरेक्ट पता चले जाता है की यह स्टूडेंट उतना अच्छा नहीं है तो नंबर बहुत कम उन्हें मिलता है तो दोस्तों आप लोग यदि गलती भी करते हैं तो उन्हें काटिए मत क्योंकि कॉपी चेक करने वाले बहुत तेजी से कॉपी चेक करते हैं वह आपके हैंडराइटिंग को ज्यादातर देखते हैं और दोस्तों यदि काटते भी है तो सिर्फ एक बार कलम चलाकर काटना है जिससे कि कॉपी चेक करने वाले को कोई भी परेशानी ना हो।
10. जो भी क्वेश्चन (Question) में फुल कॉन्फिडेंस (Full Confidence) हो उसी क्वेश्चन (Question) को सबसे पहले करें।
दोस्तों दशमा पॉइंट हम लोगों ने लिया है कि जो भी क्वेश्चन को आप बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं उस क्वेश्चन को पहले करें ऐसा इसलिए कहा जाता है एग्जाम में कॉपी चेक करने वाले वह बहुत फास्ट होते हैं वह आपकी हैंडराइटिंग और कुछ क्वेश्चन को देखते हैं और यदि आपका क्वेश्चन अच्छा होता है तो वह लोग औसत नंबर दे देते हैं तो इसलिए दोस्तों आप लोगों का जो भी क्वेश्चन में ज्यादा पकड़ हो उसे सबसे पहले बनावे।
11. कोशिश करें कि सभी क्वेश्चन का आंसर (Answer) दे।
दोस्तों सबसे अंतिम पॉइंट है कि आप लोग कोशिश करें कि सभी क्वेश्चन का उत्तर दे इससे क्या होगा कि आपका कॉपी भरा दिखेगा जिससे कि कॉपी चेक करने वाले समझ जाएंगे कि यह सभी क्वेश्चन का उत्तर दे दिए हैं और वह आपको पूरा नंबर देंगे जिससे कि आपका बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर आ जाएगा।