21Q. निम्नलिखित को उदाहरण सहित समझाएं।
1) अनु चुंबकीय पदार्थ 2) फेरो चुंबकीय पदार्थ
अनु चुंबकीय पदार्थ :- वैसे पदार्थ जो बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic field) में रखने पर दुर्बल रूप से आकर्षित होते हैं, अनुचुम्बकीय पदार्थ (paramagnetic substance) कहलाते हैं तथा इस गुण को अनुचुम्बकत्व (Paramagnetism) कहते हैं।
जैसे:- NO, Cr, Mn, VO2, Cu2+, Ni++, Fe++,
फेरो चुंबकीय पदार्थ :- वैसे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में प्रबलता के साथ आकर्षित होते हैं तथा चुम्बकीय क्षेत्र की अनुपस्थिति में भी चुम्बकीय गुण रखते हैं, लौह-चुम्बकीय पदार्थ कहलाते हैं।
जैसे:- Ni, Fe, Co आदि ।