विद्युत चुंबकीय प्रेरण के लेंस नियम
लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण सिद्धांत पर आधारित है। इस नियम के अनुसार विद्युत चुंबकीय प्रेरण के कारण किसी परिपथ में प्रेरित धारा की दिशा इस प्रकार होती है कि वह उस कारण का ही विरोध करती है जिसके कारण वह उत्पन्न होती है।