लौह चुंबकीय पदार्थ | लौह चुंबकीय पदार्थ से क्या समझते हैं ?

प्रश्न – लौह चुंबकीय पदार्थ से क्या समझते हैं ? इसके गुणों को लिखें 

 

उत्तर – कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनकी चुंबकीय प्रवृत्ति तो धनात्मक होती है एवं चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर इनमें चुंबक का गुण सहज ही आ जाता है और वह शक्तिशाली चुंबक बन जाते हैं इन पदार्थों को लौह चुंबकीय पदार्थ कहा जाता है। जैसे – लोहा, निकेल, कोबाल्ट इत्यादि।

गुण : 

(1) प्रकृति में पाए जाने वाले लौह चुंबकीय पदार्थ  रवेदार खुश होते हैं। 

(2) चुंबकीय क्षेत्र का आकर्षण बहुत ही प्रबल होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *