🎯प्रकाश परावर्तन तथा अपवर्तन के प्रश्न उत्तर
👉Class 10th में 6no Fix
1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
[ A ] जल
[ B ] काँच
[ C ] प्लास्टिक
[ D ] मिट्टी
Ans D
2. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :
[ A ] + 10 cm
[ B ] – 10 cm
[ C ] + 100 cm
[ D ] – 100 cm
Ans C
3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तललेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
[ A ] लेंस के मुख्य फोकस पर
[ B ] फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
[ C ] अनंत पर
[ D ] लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Ans B
4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :
[ A ] दोनों अवतल
[ B ] दोनों उत्तल
[ C ] दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
[ D ] दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Ans A
5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4
Ans B
6. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4
[ A ] 1
Ans B
7. सरल सूक्ष्मदर्शा में किसका उपयोग होता है ?
[ A ] अवतल दर्पण
[ B ] उत्तल दर्पण
[ C ] अवतल लेंस
[ D ] उत्तल लेंस
Ans D
8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
[ A ] sin i / sin r
[ B ] sin r/ sin i
[ C ] sin i x sin r
[ D ] sin i + sin r
Ans A
9 एक उत्तल लेंस होता है :
[ A ] सभी जगह समान मोटाई का
[ B ] बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
[ C ] किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans C
🎯 गर्दा छोरा दो Objective को 👈
10. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
[ A ] u/v
[ B ] uv
[ C ] u+v
[ D ] v/u
Ans D
11. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
A ] r = 2f
[ B ] f=r
[ C ] f= 2/r
[ D ] r= f/2
Ans A
12. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
[ A ] आपतन कोण
[ B ] परावर्तन कोण
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी :
[ A ] -1D
[ B ] 1 D
[ C ] 2 D
[ D ] 1.5 D
Ans B
14. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है –
[ A ] दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
[ B ] फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
[ C ] वक्रता-केन्द्र पर ही
[ D ] वक्रता-केन्द्र से परे
Ans A
15. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंच सीधा एवं छोटा होता है ?
[ A ] उत्तल दर्पण
[ B ] अवतल दर्पण
[ C ] समतल दर्पण
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans A
16. अवतल दर्पण है :
[ A ] अभिसारी
[ B ] अपसारी
[ C ] अभिसारी तथा अपसारी दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans A
17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है :
[ A ] काल्पनिक एवं छोटा
[ B ] काल्पनिक एवं आवर्धित
[ C ] वास्तविक एवं छोटा
[ D ] वास्तविक एवं आवर्धित
Ans A
18. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?
[ A ] समतल दर्पण द्वारा
[ B ] अवतल दर्पण द्वारा
[ C ] उत्तल दर्पण द्वारा
[ D ] इन सभी दर्पणों द्वारा
Ans B
19. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है :
[ A ] समतल दर्पण
[ B ] उत्तल दर्पण
[ C ] अवतल दर्पण
[ D ] अवतल लेंस
Ans C
STUDY SYLLABUS praveen kumar
20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :
[ A ] वास्तविक होता है
[ B ] काल्पनिक होता है
[ C ] कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
21. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है :
[ A ] अवतल दर्पण से
[ B ] समतल दर्पण से
C ] उत्तल दर्पण से
[ D ] सब प्रकार के दर्पण से
Ans A
22. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :
[ A ] सीधा होता है।
[ B ] उलटा होता है।
[ C ] तिरछा होता है।
[ D ] औंधा होता है।
Ans A
23. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?
[ A ] अवतल दर्पण
[ B ] उत्तल दर्पण
[ C ] समतल दर्पण
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
24. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
[ A ] समतल दर्पण
[ B ] उत्तल दर्पण
[ C ] अवतल दर्पण
[ D ] इनमें से सभी
Ans B
25. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं :
[ A ] अक्ष
[ B ] फोकसान्तर
[ C ] वक्रता-त्रिज्या
[ D ] वक्रता-व्यास
Ans C
26. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
[ A ] उत्तल दर्पण
[ B ] अवतल दर्पण
[ C ] समतल दर्पण
[ D ] उपर्युक्त तीनों
Ans B
27. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
[ A ] अवतल दर्पण का
[ B ] उत्तल दर्पण का
[ C ] समतल दर्पण का
[ D ] उत्तल तथा अवतल दर्पण का
Ans A
28. सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है ।
[ A ] उत्तल दर्पण
[ B ] अवतल दर्पण
[ C ] समतल दर्पण
[ D ] उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
Ans B
29. रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं :
[ A ] अवतल दर्पण का
[ B ] उत्तल दर्पण का
[ C ] अवतल लेंस का
[ D ] उत्तल लेंस का
Ans A
👉मानो तो हार ठानो तो जीत 👈
30. पानी में डूने एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :
[ A ] अधिक होती है
[ B ] कम होती है
[ C ] अपरिवर्तित रहती है
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
31. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :
[ A ] बराबर और सीधा
[ B ] वास्तविक और उलटा
[ C ] वास्तविक और सीधा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
32. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :
[ A ] फोकस पर रहता है।
[ B ] फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।
[ C ] अनंत पर रहता है।
[ D ] फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।
Ans B
33. लेंस की क्षमता होती है :
[ A ] फोकस दूरी की दुगनी
[ B ] फोकसदूरी के बराबर
[ C ] फोकस दूरी की व्युत्क्रम
[ D ] फोकस दूरी की तिगुनी
Ans C
34. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :
[ A ] बड़ा और वास्तविक
[ B ] छोटा और वास्तविक
[ C ] छोटा और काल्पनिक
[ D ] बड़ा और काल्पनिक
Ans A
35. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
[ A ] गोलीय दर्पण
[ B ] त्रिज्या
[ C ] गोलीय लेंस
[ D ] समतल दर्पण
Ans C
36. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ।
[ A ] अवतल लेंस
[ B ] उत्तल लेंस
[ C ] कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
[ D ] बेलनाकार लेंस
Ans B
37. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिच की दूरी ली जाती है :
[ A ] धनात्मक
[ B ] ऋणात्मक
[ C ] कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans B
38. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता-केन्द्र होते हैं क्योंकि :
[ A ] लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
[ B ] लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है।
[ C ] लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं।
[ D ] इनमें से कोई नहीं।
Ans A
39. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी० है। उसकी वक्रता-त्रिज्या होगी :
[ A ] 10 सेमी०
[ B ] 20 सेमी०
[ C ] 6 सेमी०
[ D ] 12 सेमी०
Ans B
40. एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 28 सेमी० है। इसकी फोकस दूरी होगी:
[ A ] 28 सेमी.
[ B ] 40 सेमी.
[ C ] 14 सेमी.
[ D ] 2.0 सेमी.
Ans C
41. 10 सेमी० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा :
[ A ] दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
[ B ] दर्पण के फोकस पर
[ C ] दर्पण के पीछे
[ D ] दर्पण और फोकस के बीच
Ans A