11th Chemistry November Monthly Exam 2023 / 11h November Monthly Exam Chemistry question answer 2023

11th Chemistry रसायन November Monthly Exam 2023 Objective Subjective Answer key

बिहार बोर्ड के जितने भी छात्र-छात्राएं हैं जो कक्षा 11वीं का है उन सभी को नवंबर मासिक परीक्षा का वायरल प्रश्न उत्तर यहां पर दे दिया गया है जैसा कि आप लोगों को पता है कि इस पोस्ट के अंतर्गत आप लोगों को रसायन विज्ञान यानी Chemistry का सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों का प्रश्न उत्तर मिलने वाला है यदि आप लोग संपूर्ण आंसर क्वेश्चन के साथ अगर देखना चाहते हैं तो आप लोग को नीचे सबसे पहले ऑब्जेक्टिव का आंसर की फिर सबसे नीचे सब्जेक्टिव का आंसर की दिया गया है तो आप लोग नए-नए हो तो आप लोग नीचे दिए गए टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें जिससे आप लोगों को सभी सब्जेक्ट का पीडीएफ नोट्स तुरंत मिल जाए

1 C 21 A
2 D 22 D
3 D 23 C
4 B 24 C
5 D 25 B
6 B 26 B
7 A 27 C
8 B 28 A
9 B 29 D
10 A 30 A
11 C
12 D
13 C
14 A
15 D
16 C
17 D
18 C
19 C
20 B

Important Links Following

All Subjects  Download 
Objective Subjective  Download 
Hindi  Download 
Telegram  Join Now 

11th Chemistry Subjective Answer November Monthly Exam 2023 

 Chemistry

        (लघु उत्तरीय प्रश्न )

1. उत्तर- एक मोल होता है, जैसे एक दर्जन, जिसमें दोनों ही विशुद्ध संख्याएं हैं, जिनमें कोई भी इकाई नहीं है। यह किसी भी प्रकर के मूलभूत पदार्थ की व्याख्या कर सकता है, (पदार्थ जो परमाणु से बना हो) । मोल का प्रयोग केवल आण्विक्, परमाण्विक और अन्तर- आण्विक कणों के मापन तक ही सीमित है।

2. उत्तर- नियम कहता है कि जब भी गैसें एक साथ क्रिया करती हैं तो वे ऐसे आयतन के संयोजन में करती हैं जिसमें वे एक दूसरे के लिए एक सरल पूर्ण संख्या अनुपात और उत्पादों के साथ भी होते हैं। यदि वे गैसीय रूप में होते हैं।

3. उत्तर- मोलैलिटी को “एक किलोग्राम विलायक में निहित विलेय के कुल मोल” के रूप में परिभाषित किया गया है। मोलैलिटी को मोलल सांद्रण के रूप में भी जाना जाता है। यह किसी घोल में विलेय की सांद्रता का माप है। सोल 4. उत्तर- 25 eV ऊर्जा के फोटॉन एक धातु A की सतह पर आक्रमण करते हैं, तो उत्सर्जित प्रकाशिक इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा अधिकतम, T_A (ev में व्यक्त) और डी ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य lambda A होती है।

6. उत्तर- वे पदार्थ जिनका ऑक्सीकरण होता है तथा ये इलेक्ट्रॉन त्यागकर दूसरे पदार्थ को अपचयित करते हैं, उन्हें अपचायक कहते हैं | वे पदार्थ जिनका अपचयन होता है तथा इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर दूसरे पदार्थ को ऑक्सीकृत करते हैं, उन्हें ऑक्सीकारक कहते हैं | अतः अपचायक इलेक्ट्रॉनदाता तथा ऑक्सीकारक इलेक्ट्रॉनग्राही होता है|

              (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

11. उत्तर- रदरफोर्ड ने गणना करके दिखाया कि नाभिक का आयतन परमाणु के कुल आयतन की तुलना में नगण्य है। परमाणु की त्रिज्या लगभग 10-10 होती है व नामिक की त्रिज्या 10-15 होती है। परमाणु का धनावेश व द्रव्यमान एक अति अल्प क्षेत्र में केन्द्रित होता है रदरफोर्ड ने इसे ‘नाभिक’ कहा। 

13. उत्तर- आफबाऊ’ एक जर्मन शब्द है जिसका अर्थ है- ‘एक-एक कर जोड़ना । । इस सिद्धान्त के अनुसार किसी कक्षा तथा उपकक्षा, इलेक्ट्रॉनों का प्रवेश ऊर्जा स्तरों के बढ़ते ऊर्जा के क्रम में एक-एक कर होता है।

14. उत्तर- मोलरता (molarity of solution) विलयन के एक लीटर में विलीन विलेय ( sotute) के मोलो की संख्या विलयन की मोलरता कहलाती हैं। मोललता ( molality of solution) – 1 किलोग्राम विलायक में विलीन विलेय के मोलों कि संख्या विलयन की मोललता कहलाती हैं।

 

 

 

 

कक्षा 11वीं रसायन नवंबर मासिक परीक्षा का संपूर्ण सब्जेक्टिव यानी दीर्घ उत्तरीय एवं लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर आप लोगों को नीचे दिए गए हैं तो आप लोग नीचे दिए गए संपूर्ण प्रश्न उत्तर को अपने कॉपी में नोट कर ले या आप लोग इसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन कर ले जिससे आप लोगों को संपूर्ण विषयों का सबसे पहले आंसर मिल पाएगा। 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *