11th Physics Answer Key 26 December 2023

11th Physics 26 December 2023 Answer Key

1 A 11 D 21 A
2 B 12 B 22 B
3 B 13 B 23 D
4 C 14 B 24 C
5 D 15 B 25 A
6 D 16 A 26
7 A 17 A 27
8 C 18 D 28
9 C 19 A 29
10 C 20 B 30

Important Links Following

All Subjects Download
Chemistry Download
Telegram JOIN Click Here

 

Subjective Answer Key

Short Answer

2. उत्तर- जब दो सदिश् एक ही दिशा में हों (0-0°) तब उनका योग अधिकतम तथा जब परस्पर विपरीत दिशा में हों (0=180°) तब उनका योग न्यूनतम होता है।

3. उत्तर- दूरी किसी व्यक्ति द्वारा किसी दो बिंदुओं के बीच तय की गई कुल रास्ते की लम्बाई को कहते हैं जबकि विस्थापन किसी दो बिंदुओं के बीच में सबसे छोटे रास्ते की दूरी को कहते हैं

4. उत्तर- संरक्षी बल यदि बल द्वारा संपन्न कार्य विस्थापन के पथ पर निर्भर न कर केवल प्रारंभिक स्थितियों पर निर्भर करे तो बल संरक्षी कहलाते है । संरक्षी बल के प्रभाव में चूर्ण चक्र में किये गया कार्य शून्य होता है । उदाहरणार्थ प्रत्यानयन बल केंद्रीय बल गुरुत्वीय बल आदि

5. उत्तर- न्यूटन के द्वितीय गति नियम से स्पष्ट है कि यदि वस्तु पर कोई बल आरोपित न हो तो उसके संवेग में कोई परिवर्तन नहीं होगा, अर्थात् संवेग नियत बना रहेगा। इस निष्कर्ष के व्यापक रूप को संवेग-संरक्षण का सिद्धांत के नाम से जाना जाता है। इसे इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है वस्तुओं के निकाय पर यदि बाह्य बल आरोपित न हो तो संयुक्त निकाय का कुल संवेम, संरक्षित रहता है।

 

7. उत्तर- वह संघट्ट ता टक्कर जिसमे टक्कर के बाद वस्तुओं में रेखीय संवेग और गतिज ऊर्जा दोनों मान संरक्षित रहता है इस प्रकार की टक्करों को प्रत्यास्थ संघट्ट कहते है। इनमे टक्कर के बाद वस्तुएं एक दुसरे से दूर हो जाती है। उदाहरण: पिंग पोंग की गेंदों की टक्करें।

 

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

 

11. उत्तर- कार्य- जब किसी पिण्ड पर बल लगाया जाता है और पिंड बल की दिशा में स्थान परिवर्तन करता है, तो इसे बल द्वारा संपादित कार्य कहा जाता है।

यहाँ, कार्य = बल विस्थापन

कार्य का मात्रक न्यूटन मीटर (Nm) या जूल (J) है। शक्ति- कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। यदि । समय में W कार्य होता है, तो शक्ति कार्य W समय । शक्ति का मात्रक न्यूटन मीटर प्रति सेकेण्ड या जूल/से या वाट है। ऊर्जा- कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं। ऊर्जा का मात्रक जूल है।

14. उत्तर- यदि कोई m द्रव्यमान का पिंड से त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर चल रहा है तो उस पर कार्यकारी वृत्त के केंद्र की ओर आवश्यक अभिकेंद्रीय बल f-mv2/r होता है। किसी पिण्ड के तात्क्षणिक वेग के लम्बवत दिशा में गतिपथ के केन्द्र की ओर लगने वाला बल अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal force) कहलाता है

 

15. उत्तर- घर्षण का गुणांक दो सम्पर्कित सतहों के पदार्थ और रुक्षता पर निर्भर करता है। सामान्य तौर पर us (स्थैतिक घर्षण का गुणांक) µk (गतिज घर्षण का गुणांक) से थोड़ा अधिक होता है। जब तक लम्बवत बल स्थिर होता है, तब तक अधिकतम संभव घर्षण सम्पर्कित सतहों के क्षेत्र पर निर्भर नहीं करता है। है

 

 

 

 

1.Ans:- प्रकाश के व्यतिकरण की स्थितियाँ इस प्रकार हैं।

(i) व्यतिकरण में प्रकाश का स्रोत एकवर्णी होना चाहिए।

(ii) यहां तरंगें समान आवृत्ति की होनी चाहिए।

The conditions for the interference of light are as under.

(i) In interference the source of light should be monochromatic.

(ii) Here waves should be of the same frequency.

2. Ans:- इस प्रकार आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र की रेखा के अनुदिश गति करता रहेगा। यानी सीधा रास्ता ।

Thus the charged particle would continue to move along the line of magnetic field. i.e, straight path.

4. Ans:- एक विशेष ताप पर जिसे क्यूरी बिंदु कहा जाता है, लौहचुंबकीय पदार्थ अचानक अपना लौहचुंबकीय गुण खोकर अनुचुंबकीय पदार्थ बन जाता है । लोहे तथा निकल के लिए यह (क्यूरी बिंदु का) ताप क्रमशः लगभग 750° एवं 360°C होता है।

 

5. Ans:- वह राशि है जो बताती है कि उस चुम्बक को किसी वाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर वह कितना बलाघूर्ण अनुभव करेगा। छढ़ चुम्बक, एक लूप जिसमें विद्युत धारा बह रही हो, परमाणु का चक्कर काटता इलेक्ट्रॉन, अणु, ग्रह आदि सभी का चुम्बकीय आघूर्ण होता है।

It is a quantity that tells how much torque a magnet will experience if it is placed in an external magnetic field. A bar magnet, a loop in which electric current is flowing, an electron revolving around an atom, a molecule, a planet, etc. all have a magnetic moment.

7.Ans:- एनालॉग मॉडुलन – एनालॉग मॉडुलन एक एनालॉग सिग्नल से संबंधित है। डिजिटल मॉडुलन – डिजिटल मॉडुलन एक डिजिटल सूचना सिग्नल को प्रसारित सिग्नल के आयाम, चरण या आवृत्ति में कोडन की प्रक्रिया है।

Analog Modulation – Analog modulation deals with an analog signal. Digital Modulation – Digital modulation is the process of encoding a digital information signal into the amplitude, phase, or frequency of a transmitted signal.

 

Long Answer

11.Ans:- चालक माध्यम के भीतर किसी प्रष्ठ के लम्बवत दिशा मे इकाई क्षेत्रफल के द्वारा प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा, धारा घनत्व (करेन्ट डेन्सिटी) कहलाती है। यह एक सदिश राशि है, जबकि धारा स्वयं एक अदिश राशि होती है। धारा घनत्व को J से प्रदर्शित करते हैं। इसका SI मात्रक एम्पियर/मीर होता है।

The electric current flowing through a unit area in a direction perpendicular to a surface inside a conducting medium is called current density. It is a vector quantity, whereas the current itself is a scalar quantity. Current density is represented by J. Its S.I unit is ampere/m2.

12.Ans:- सूत्र से, धारिता प्लेट क्षेत्रफल (A), परावैद्युतांक (k) और प्लेटों के बीच अलगाव की दूरी (d) पर निर्भर करती है।

From the formula, capacitance depends on plate area (A), dielectric constant (k) and separation distance (d) between the plates.

13. Ans:- नील्स बोर तथा रदफ़ोर्ड द्वारा सम्मिलित रूप से प्रस्तुत किया गया था। इस मॉडल के अनुसार परमाणु के केन्द्रीय भाग में छोटा, धनात्मक आवेश वाला नाभिक होता है तथा उसके चारो ओर वृत्ताकार कक्षा में इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते हैं।

It was jointly presented by Niels Bohr and Rutherford. According to this model, there is a small, positively charged nucleus in the central part of the atom and a circular orbit around it Electrons move around.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *