12th हिंदी पाठ 7 – ओ सदानीरा
Bihar Board Class 12th Hindi chapter 7
2009 से अब तक पूछा गया All Objective
1.ओ सदानीरा निबंध कैसे ताल है ?
A) गेहरे
B) छोटा और विशाल
C) उठते और छिछले
D) गहरे और विशाल
Ans 👉 D
2. ओ सदानीरा निबंध किस पुस्तक से लिया गया है ?
A) बिखरते छन से
B) नीलकुसुम से
C) बोले छन से
D) हरे को हरि नाम से
Ans 👉 C
3. गंडक नदी का जल नदियों से
A) चंचल रहा है
B) शांत रहा है
C) गरम रहा है
D) ठंडा रहा है
Ans 👉 A
4. सरैयामन ताल का जल कैसा है ?
A) चंचल
B) स्थिर
C) गहारा
D) गंदा
Ans 👉 B
5. वसुंधरा भोगी मानव और धर्माध मनाव एक ही सिक्के के दो पहलु है – किसके द्वारा लिखी गई है
A) उदय प्रकाश
B) जे कृष्णमूर्ति
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) जगदीशचंद्र माथुर
Ans 👉 D
6. रामपुरवा कहां है ?
A) भितिहरवा के पास
B) नौगछिया के पास
C) रांची के पास
D) इलाहाबाद के पास
Ans 👉 A
7. गांधी जी को महुआ के पेड़ के नीचे किसने स्थान दीया ?
A) मुखिया ने
B) ग्रामीण ने
C) मठ के महंत ने
D) उनके भाई ने
Ans 👉 C
8. गांधी जी की झोपड़ी को किसने जला दिया था ?
A) ग्रामीण ने
B) जबान ने
C) MN साहब के कर्मचारियो ने
D) छत्रो ने
Ans 👉 C
9.’ बहुजन सम्प्रेषण के मध्यम’पुस्तक किसने लिखी ?
A) जयप्रकाश नारायण
B) जगदीशचंद्र माथुर
C) मलयज
D) मोहन राकेश
Ans 👉 B
10. निम्नालिखत में कौन सी रचना जगदीश चंद्र माथुर की है ?
A) ओ सदानीरा
B) अर्धनारीईश्वर
C) बालकृष्ण भट्ट
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 A
12th Hindi path 7 VVI Objective
11. ओ सदानीरा शीर्षक पथ किस विद्या के अंतर्गत आता है ?
A) निबंध
B) कहानी
C) कविता
D) नाटक
Ans 👉 A
12. जगदीशचंद्र माथुर मुलत क्या थे ?
A) निबंधकार
B) कहानीकार
C) नाटककार
D) उपन्यासकार
Ans 👉 C
13. ओ सदानिरा निबंध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गई है ?
A) सारन
B) तिरहुत
C) मिथिला
D) चंपारण
Ans 👉 D
14. चंपारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है ?
A) जंगल का कटना
B) नादियों की अधिकता:
C) नादियों की तेजधारा
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 A
15. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए ?
A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तर प्रदेश
Ans 👉 A
16. 12वीं सदी के लगभग 300 वर्ष तक किस वंश का शासन था?
A) मौर्य वंश
B) चालुक्य वंश
C) गुप्त वंश
D) कर्नाटक वंश
Ans 👉 D
17. अंग्रेजी थेकेदार ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ?
A) दलहन
B) नील
C) गेहु
D) तिलहन
Ans 👉 B
18. राजा हरिसिंह देव को गयासुद्दीन तुगलक का सामना करना पड़ा था कब ?
A) 1225
B) 1250
C) 1325
D) 1350
Ans 👉 C
19. धागड़ो को नील की खेती के लिए कब लाया गया ?
A) 18वीं शताब्दी के अंत में
B) 17वीं शताब्दी के अंत में
C) 19वीं शताब्दी के अंत में
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 A
20. पुंडलिक जी कौन थे ?
A) गांव का मुखिया
B) शिक्षक
C) चिकित्सक
D) रजनीतिक नेता
Ans 👉 B
STUDY SYLLABUS praveen kumar
21. निम्नालिखत में से कौन सा नाटक जगदीशचंद्र माथुर द्वारा रचित है
A) कोणार्क
B) दीपक
C) आधे अधूरे
D) ओ मेरे मन
Ans 👉 A
22. निम्नालिखत में से कौन से उपाधि माथुर जी को मिली ?
A) विद्या प्रदक्षिणा
B) विद्या वारीधि
C) विद्या कामिनी
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 B
23. माथुर जी को वितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले ?
A) गांधी जी
B) गोखले जी
C) पुंडलिक जी
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 C
24. पुंडलिक जी ने निर्भीकता किससे सिखी ?
A) गोखले जी से
B) गांधी जी से
C) कृपलानी जी से
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 B
25. कर्नाटक वंश के राजा हरिसिंह को किस का मुकाबला करना पड़ा ?
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) नादिरशाह
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) कुतुबुद्दीन ईबाक
Ans 👉 A
26. चंपारण मे धागड़ो को कहां से लाया गया था ?
A) गया से
B) जमशेदपुर से
C) छोटानागपुर से
D) आंध्र प्रदेश से
Ans 👉 C
27. गांधी जी चंपारण में कब आए ?
A) 1917
B) 1922
C) 1921
D) 1920
Ans 👉 D
28. ‘तीनकठिया’ प्रथा का संबंध है –
A) गन्ना से
B) नील से
C) मसाला से
D) तंबाकू से
Ans 👉 B
29. पंडई नदी कहां तक जाती है ?
A) भीखानाथोरी
B) बगहा
C) रामनगर
D) भितिहरवा
Ans 👉 A
30. बराज कहा बन रहा था ?
A) बेलगाँव
B) अमूलवा में
C) भैंसालोटन में
D) भितिहरवा
Ans 👉 C
31. आम्रपाली ने तथागत को क्या सौंपा था ?
A) कदलीवन
B) आम्रवन
C) 10000 स्वर्ण मुद्राएं
D) अपना भवन
Ans 👉 B
32. मठ के महंत ने गांधी जी को कहां शरण दी ?
A) एक जामुन के पेड़ के नीचे
B) अपना मठ में
C) एक झोपड़ी में
D) एक महुआ के पेड़ के नीचे
Ans 👉 D
33. जगदीशचंद्र माथुर का जन्म कब हुआ था ?
A) 16 जुलाई 1917 को
B) 16 जुलाई 1918 को
C) 17 अगस्त 1917 को
D) 20 सितम्बर 1917 को
Ans 👉 A
34. वैशाली महोत्सव का वीजा रोपन किया था ?
A) रामधारी सिंह दिनकर ने
B) जगदीश चंद्र माथुर ने
C) श्री कृष्ण सिंह ने
D) अशोक वाजपेयी ने
Ans 👉 B
35. कौन सी कृति माथुर जी की नहीं है ?
A) मेरी बांसुरी
B) बंदी
C) रेशमी टाई
D) कोणार्क
Ans 👉 C
STUDY SYLLABUS praveen kumar
36. कौन सी कृति माथुर जी की है ?
A) जानवर और जानवर
B) कहानी नई कहानी
C) यायावर रहेगा याद
D) भोर का तारा
Ans 👉 D
37. बोलते क्षण किस साहित्यिक विद्धा की कृति है ?
A) निबंध
B) कहानी
C) संस्मरण
D) गंडक
Ans 👉 A
38. ओ सदानीरा किसको निमित बनाकर लिखा गया है ?
A) गंगा
B) गंडक
C) महानदी
D) यमुना
Ans 👉 B
39. थारण शब्द किस शब्द से विकसित है ?
A) थल
B) थार
C) स्थल
D) स्थान
Ans 👉 B
40. बिहार के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव ‘वैशाली महोत्सव’ का बीजारोपण किसने किया था ?
A) जगदीशचंद्र माथुर
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) रवीशंकर प्रसाद
D) विजय कुमार चौहान
Ans 👉 A
41. ‘ओ मेरे सपने’ क्या है ?
A) उपन्यास
B) कहानी
C) नाटक
D) खंडाकव्य
Ans 👉 C
42. गौतम बुध का आविर्भाव कब हुआ था ?
A) 2000 वर्ष पहले
B) ढाई हजार वर्ष पहले
C) 3000 वर्ष पहले
D) 500 वर्ष पहले
Ans 👉 B
43. ‘कोणार्क ’ के नाटककार है –
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) जगदीश चंद्र माथुर का
C) लक्ष्मी नारायण लाल का
D) जयशंकर प्रसाद का
Ans 👉 B
Model Paper PDF download 👉 Click Here
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।