12th Physics Unit 3 Electric Current
12th भौतिकी विद्युत धारा VVI Objective
Class 12th Physics 2009 से अब तक पूछा गया objective
1. शोषित विद्युत ऊर्जा 2017
A) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है
B) विभवांतर के समानुपाती होता है
C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 C
2. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है 2017
A) उच्च प्रतिरोध
B) निम्न प्रतिरोध
C) उच्च तथा निम्न प्रतिरोध
D) विभवांतर
Ans 👉 C
3. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है 2011 2016 2019 2021
A) V × R
B) V² × R
C) V²/R
D) V² × R × I
Ans 👉 C
4. किसी चालक से प्रवाहित धारा होता है BM
A) I = neAVd
B) I = ne²AVd
C) I = neA/Vd
D) I = n²e²AVd
Ans 👉 A
5. 12 ओम प्रतिरोध का एक तार एक वृत्त के रूप में मोड़ दिया गया है व्यास के किनारों के बीच प्रतिरोध होगा
A) 3Ω 2018
B) 6Ω
C) 9Ω
D) 12Ω
Ans 👉 A
All PDF के लिए Google पर Search करें
STUDY SYLLABUS praveen kumar
6. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है। 2018
A) तापमान बढ़ने से
B) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल बढ़ने से
C) लंबाई घटने से
D) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटने से
Ans 👉 A
7. किसी चालक के संवहन वेग Vd तथा आरोपित विद्युत क्षेत्र E के बीच संबंध है
A) Vd ∝ √E 2018
B) Vd ∝ E
C) Vd ∝ E²
D) Vd = Constant
Ans 👉 B
8. धातु के बने किसी घनाभ की चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है तथा लंबाई चौड़ाई की दोगुनी है समानांतर सतहों के बीच महत्तम और लघुत्तम प्रतिरोधों का अनुपात होगा
A) 8
B) 4
C) 2
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 A
9. एक चालक में 3.2 A की धारा प्रवाहित हो रही है इस चालक के किसी अनुप्रस्थ काट के आर पार प्रतिशत एंड कितने इलेक्ट्रॉन प्रवाहित हो रहे होंगे
A) 2 × 10¹⁹ 2018
B) 3 × 10²⁰
C) 5.2 × 10¹⁹
D) 9 × 10²⁰
Ans 👉 A
10. किसी बंद परिपथ के किसी लूप के विभिन्न बिंदुओं के बीच विभवांतरो का बीजीय योग
A) शून्य से अधिक होता है 2015 2018 2021
B) शून्य से कम होता है
C) शून्य होता है
D) अचर होता है
Ans 👉 A
11. चित्र में दिखाए गए परीपथ में ∈1 =10V, ∈2 = 6V दोनों सेल/ बैटरी का emf है तथा r1 = 2Ω, r2 = 1Ω इनके आंतरिक प्रतिरोध है। C, D के बीच सेल का विभवांतर होगा 2017
Ans 👉 B
12. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है 2010 2015 2019 2021
A) शक्ति
B) ऊर्जा
C) बालाघूर्ण
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 B
13. स्वास्थ्य मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है 2011 2020
A) 50,000 Ω
B) 10,000 Ω
C) 1,000 Ω
D) 10 Ω
Ans 👉 A
14. 10 एम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकंड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवांतर 15 वोल्ट हो तो किया गया कार्य होगा 2012
A) 1500 J
B) 75 J
C) 150 W
C) 750 J
Ans 👉 A
15. 5 ओम प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवांतर 7 वोल्ट है 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है उत्पन ऊष्मा होगा
A) 140 कैलोरी 2013
B) 280 कैलोरी
C) 700 कैलोरी
D) 2800 कैलोरी
Ans 👉 D
📒👉😀 हमेशा मस्ती में पढ़े
16. विद्युत परिपथ किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है
A) शून्य 2015 2016
B) अनंत
C) धनात्मक
D) ऋणात्मक
Ans 👉 A
17. व्हीट स्टोन ब्रिज का उपयोग होता है 2017
A) सिर्फ उच्च प्रतिरोध के मापन में
B) सिर्फ अल्प प्रतिरोध के मापन में
C) उच्च एवं अल्प दोनों ही प्रतिरोध के मापन में
D) विभवांतर के मापन में
Ans 👉 C
18. एक विद्युत परिपथ में विभवांतर मापा जाता है
A) एम्पियर में 2012
B) वोल्ट में
C) ओम में
D) वाट में
Ans 👉 B
19. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है तो उत्पन ऊष्मा होगी
A) आधी 2019
B) दोगुनी
C) चार गुनी
D) अपरिवर्तित
Ans 👉 B
20. किसी विद्युत परिपथ का वह जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है उसे कहा जाता है
A) विद्युत वाहक बल 2018
B) धारा
C) विभवांतर
D) प्रतिरोध
Ans 👉 D
YouTube 👉 STUDY SYLLABUS praveen kumar
21. किर्कहॉफ का बिंदु नियम पालन करता है 2021
A) ऊर्जा के संरक्षण का सिद्धांत
B) आवेश की संरक्षण का सिद्धांत
C) संवेग की संरक्षकता का सिद्धांत
D) द्रव्यमान की संरक्षकता का सिद्धांत
Ans 👉 B
22. परिपथ का वह गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है क्या कहलाता है
A) प्रतिरोध BM
B) धारा
C) वोल्टता
D) विद्युत वाहक बल
Ans 👉 A
23. किसी चालक में विद्युत धारा के प्रवाह का कारण है
A) प्रतिरोध में अंतर BM
B) तापक्रम में अंतर
C) विद्युतीय विभव में अंतर
D) इनमे से कोई नहीं
Ans 👉 C
24. विद्युत हीटर में जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह है
A) तांबा
B) प्लेटिनम
C) टंगस्टन
D) माइक्रोन
Ans 👉 D
25. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध:
A) घटता है BM
B) बढ़ता है
C) अपरिवर्तित रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 B
26. धारावाहि कुंडली का विद्युत चुंबकीय आघूर्ण होता है
A) NIA 2022
B) NA/I
C) N/IA
D) IA/N
Ans 👉 A
27. निम्नलिखित में लॉरेंज बल बल के लिए कौन सही है
2011 2015 2018 2020 2022
Ans 👉 A
28. निम्नलिखित में गतिशीलता के लिए कौन सही है
A) μ = Vd/E 2022
B) μ = E/Vd
C) μ = Vd.E
D) μ = E².Vd
Ans 👉 B
29. विद्युत वाहक बल की विमा है 2016
A) ML²T–²
B) M–¹L²T–²
C) MLT–²
D) ML²T–³A–¹
Ans 👉 D
30. विद्युतीय विभव की विमा है 2018
A) ML²T–³A–¹
B) MLT–³A–³
C) MLT–³A–²
D) ML²T–³A–⁴
Ans 👉 A
31. एक ही पदार्थ के बने दो तारो A तथा B की लंबाइयां समान है। A का व्यास B से दुगुना है A का का प्रतिरोध B की तुलना में होगा
A) बराबर
B) दुगुगा
C) आधा
D) चौथाई
Ans 👉 D
32. 1 फैराडे बराबर होता है 2013
A) 96,500 A
B) 96,500 C
C) 96,500 V
D) 96,500 N
Ans 👉 B
33. किसी तार का प्रतिरोध R, लम्बाई l, अनुप्रष्ठ काट का A तथा विशिष्ट प्रतिरोध ρ हो, तब
A) R = ρ× l/A BM
B) R = Al/ρ
C) R = ρ Al
D) ρ = Al/A
Ans 👉 A
34. एक सूखे सेल का विo वाo बल 1.5V हो और आंतरिक प्रतिरोध 0.5Ω है। यदि यह एक बाहरी प्रतिरोध में 1A की धारा भेजता है, तो सेल का विभवांतर होगा
A) 1.5 V 2017
B) 1V
C) 0.5 V
D) O V
Ans 👉 B
35. एक तार की लंबाई को खींचकर दुगुना कर दिया जाता है यदि खींचने के पूर्व इसका प्रतिरोध R है तो खींचने के बाद इसका प्रतिरोध होगा
A) 4R BM
B) R
C) 2R
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 A
12th Physics Model Paper PDF 👉 Click Here
Question Bank PDF download करें
👇