Class 12th Physics chapter 7 विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
Class 12th physics Chapter 8 चुंबकत्व से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
2009 से अब तक पूछा गया objective question
1. एक तार जिसका चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा लंबाई L है, को त्रिज्या r के अर्धवृत के आकार में मोड़ा जाता है। नया द्विध्रुव क्या होगा ?
A) M 2018
B) M/2π
C) M/π
D) 2M/π
Ans 👉 D
2. लंबे सीधे चालक से I एम्पियर धारा प्रवाहित होने से इसके r दूरी पर चुंबकीय क्षेत्र होता है
A) μ०×2I / 4πr 2018
B) μ०I / 4πr
C) 1×I / 4π∈०× r
D) 4πr /3μ०I
Ans 👉 A
3. जब कोई आवेशित कौन एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है , जहां चुंबकीय क्षेत्र विद्यमान हो तब
A) कौन के बैग का परिमाण बदलता रहता है। 2018
B) वेग चार रहता है
C) संवेग की दिशा बदलती रहती है
D) कौन की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है
Ans 👉 B
4. समान लंबाई के तीन अलग-अलग भागों के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्रमशः A, 2A तथा 6A है। उनके चुंबकीय आघूर्ण का अनुपात होगा।
A) 6:2:1 2018
B) 1:2:6
C) 2:6:1
D) 1:1:1
Ans 👉 B
5. एक इलेक्ट्रॉन क्षैतिज तल में पूरब दिशा में गति कर रहा है एक चुंबकीय क्षेत्र उदाग्रतः नीचे की दिशा में विद्यमान है इस चुंबकीय क्षेत्र द्वारा इलेक्ट्रॉन पर बल लगाया जाएगा
A) दक्षिण दिशा में। 2018
B) पूरब दिशा में
C) पश्चिम दिशा में
D) उत्तर दिशा में
Ans 👉 D
6. चुंबकीय क्षेत्र के फ्लक्स की SI इकाई होती है
A) टेसला 2017
B) हेनरी
C) वेबर
D) जूल सेकेंड
Ans 👉 A
7. चुंबकीय क्षेत्र B (Vector) का ऊर्जा घनत्व होता है
A) B²/μ० 2017
B) B²/2μ०
C) B²/3μ०
D) B²/4μ०
Ans 👉 B
8. A क्षेत्रफल के वृतीय पाश के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र B है, तो उस पाश का चुंबकीय आघूर्ण होगा 2009
Ans 👉 D
9. यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध और C संधारित्र की धारिता हो, तो L/R और RC का विभिन्न सूत्र है
A) M⁰LT–¹ , ML⁰T–¹ 2009
B) M⁰L⁰T, MLT⁰
C) M⁰L⁰T, 1
D) M⁰L⁰T, M⁰L⁰T
Ans 👉 D
10. समरूप वेग वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है
A) केवल विद्युत क्षेत्र 2010
B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 C
11. डायनमो के कार्य का सिद्धान्त आधारित है 2016
A) विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव
B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर
C) चुंबकीय प्रेरण पर
D) विद्युतीय प्रेरण पर
Ans 👉 B
12. लॉरेंज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है
A) फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम
B) फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम
C) एम्पियर के तैरने का नियम
D) मैक्स वेल के दाएं हाथ के पेंच का नियम
Ans 👉 A