12th Physics Sent up exam 2023 Subjective Question Solution
आप लोगों को सेंटर परीक्षा जो हो रहा है उसका कक्षा 12वीं का भौतिक का लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय का प्रश्न उत्तर यहां पर दिया गया है जिसमें सबसे ऊपर दो मार्क्स वाला दिया गया है उसके बाद 5 मार्क्स वाला सबसे नीचे दिया गया है आप लोग अच्छी तरह से इसे याद कर ले 100% यही रहेगा।
2 Marks Subjective Answer
1. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता और विभव के बीच संबंध स्थापित करें।
2. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में प्रतिघात एवं प्रतिबद्ध क्या है ?
प्रतिघात:- संधारित्र या प्रेरकत्व द्वारा प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में उत्पन्न बाधा को प्रतिघात कहते हैं।
इसका SI मात्रक ओम होता है
प्रतिबाधा:- किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में उत्पन्न बढ़ा को प्रतिबाधा कहते हैं।
इसे Z से सूचित किया जाता है
इसका SI मात्रक ओम होता है
3. शांत क्या है? दो उपयोग लिखे।
Ans:- एक बहुत कम प्रतिरोध का चल कुंडली गैल्वेनोमीटर के कुंडली के समांतर क्रम में जोर दिया जाता है तो यंत्र का उच्च धारा से बचाव हो जाता है इस क्रिया को संत कहते हैं।
उपयोग – 1) शांट प्रतिरोध के मन को परिवर्तन कर अमीटर का विस्तार बढ़ता है।
2) संत की सहायता से गैल्वेनोमीटर को उच्च धारा से बचाव किया जाता है।
4. प्राथमिक एवं द्वितीय इंद्रधनुष में अंतर लिखें।
5. आवृत्ति मॉडुलन क्या है ?
Ans:- रेडियो तरंगों की आवृत्ति को ध्वनि संकेत या चित्रों की प्रकाश तीव्रता के साथ परिवर्तित करने की प्रक्रिया को आवृत्ति मॉडुलन कहते हैं।
6. विद्युत अनुनाद को समझाएं
Ans:- विद्युतीय परिपथ में जब स्वाभाविक आवृत्ति आरोपित आवृत्ति के बराबर हो जाता है तो घटना को विद्युतीय अनुनाद कहते हैं।
7. आवेश का आयतन घनत्व की परिभाषा दें और SI मात्रक लिखिए।
Ans:- प्रति एकांक आयतन में आवेश का परिमाण आवेश का आयतन घनत्व कहलाता है।
8. पाश्चन श्रेणी से आप क्या समझते हैं ?
जब परमाणु का किसी उच्च श्रेणी स्तर से तीसरे ऊर्जा स्तर में संक्रमण होता है तो यह लेम्डा तरंग धैर्य का विकिरण उत्सर्जित करता है।
9. डी ब्रोग्ली तरंग धैर्यज का व्यंजक प्राप्त करें।
Important Links Following
All Subjects | Download |
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Physics | Click Here |
Math | Click Here |
Telegram | Click Here |
12th Physics Sent exam 2023 Subjective Answer
21. विद्युत – द्विध्रुव क्या है ? विद्युतीय द्विध्रुव के कारण किसी बिन्दु पर विद्युतीय विभव का व्यंजक प्राप्त करें।