बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 -2025 में कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव पूछेगा (Objective Pattern for 2024 – 2025 Exam)
बिहार बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 2024 Objective Pattern कितना प्रतिशत रहेगा 60% या 100% यहां मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी।
सभी छात्र छात्राओं को 2024 परीक्षा को लेकर दिमाग में यही चल रहा है कि क्या 2024 परीक्षा में 100% ऑब्जेक्टिव रहेगा या 60% ऑब्जेक्टिव तो आज आप लोगों को संपूर्ण जानकारी यहां से मिलेगी जैसा की आप लोगों को पता है कि लगातार तीन वर्षों से बिहार बोर्ड अपना इतिहास रचते आ रही है , बिहार बोर्ड 2024 परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव रहेगा इसका संपूर्ण डिटेल नीचे दे दिया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लगातार 3 वर्षों से 100% ऑब्जेक्टिव पूछा जा रहा है जिसके अंतर्गत 50% ऑब्जेक्टिव का उत्तर देना था। लेकिन 2023 के बाद 2024 परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव रहेगा 100% या 60% इसका संपूर्ण जानकारी आप लोगों को नीचे दिए गए आर्टिकल में अच्छी तरह से संपूर्ण डिटेल में दे दिया गया है।
BSEB 2024 Objective Pattern Happy Notification
बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष ही बता दिया गया है कि 2024 परीक्षा हो या उससे बाद में भी हो हर संभव आप लोगों का नीचे दिए गए आर्टिकल के अनुसार ही ऑब्जेक्टिव पैटर्न रहने वाला है।
Inter (12th) में Objective पैटर्न 2024
इंटर का संपूर्ण विषयों का ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसका उत्तर देने का पैटर्न दोनों एक साथ आप लोगों को आवंटन में दर्शा दिया गया है जिससे आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं इस बार भी 2024 परीक्षा के लिए 100% ही ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे और 50% ऑब्जेक्टिव बनाना पड़ेगा।
जैसे:- 1. Non Practical Subject में 100% Objective में से 50% Objective रंजीत (Colour) करना पड़ेगा। (English, Math, Hindi, History)
जैसे:- 2. Practical Subject में 70 objective में से 35 objective को रंजीत (Colour) करना पड़ेगा। (Physics, Chemistry, Biology, Geography)
जैसे:- 3. बिहार बोर्ड 100% Objective पूछेगा जिसमें से 50% Objective Question को OMR Sheet में रंजीत (Colour) करना पड़ेगा
Matric (10th) में Objective पैटर्न 2024 -25
मैट्रिक का संपूर्ण विषयों का ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसका उत्तर देने का पैटर्न दोनों एक साथ आप लोगों को आवंटन में दर्शा दिया गया है जिससे आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं इस बार भी 2024 परीक्षा के लिए 100% ही ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे और 50% ऑब्जेक्टिव बनाना पड़ेगा।
जैसे:-1. Non Practical Subject में 100 Objective में से 50 Objective ही रंजीत (Colour) करना पड़ेगा (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत)
जैसे:- 2. Practical Subject में 80 objective में से 40 objective को रंजीत (Colour) करना पड़ेगा। ( विज्ञान, समाजिक विज्ञान)
Important Links Following
12th All Subjects PDF Notes | Download |
12th Question Bank All Subjects | Click Here |
10th All Subjects PDF Download | Click Here |
Whatsapp Group | JOIN Now |
Telegram | JOIN Now |