1 . ब्रैग का समीकरण निम्न में कौन है ? BSEB 2017A
(A) nλ = 2dsinØ
(B) n= 2dsinØ
C) E= mc²
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A
2. C6H6 कैसा पदार्थ है ? BSEB 2012, 2016A
(A) अनुचुंबकीय पदार्थ
(B) लौहचुंबकीय पदार्थ
(C) प्रतिचुंबकीय पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A
3. बोर मैग्नेट बराबर है IIT JEE Mains 2018
(A) 9.27 × 10^-24
(B) 6.022 × 10^23
(C) 1.6 × 10^-19
(D) इनमें से सभी
Answer A
4. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ आयन इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ आयन फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B
Answer C
5. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है ? BSEB 2017
(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
Answer C
6. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है ?
(A) हीरा BSEB 2021
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास
Answer A
7. एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है?
(A) 6
(B) 12
(C) 8
(D) 4
Answer B
8. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है –
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
Answer A
9. सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या है –
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 12
Answer A
10. निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?
BSEB 2020
(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक मा.
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति
(D) उच्च अंतराण्विक बल
Answer A
11 . उस आयनिक यौगिक की चतुष्फलकीय आकृति होती है जिसमें r+/r – का मान निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?
NEET 2015
(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.732 से 1.00
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.225 से 0.414
Answer D
12. फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है –
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Answer B
13. धनायन अन्तराकाश स्थान में उपस्थित हो जाते हैं –। BSEB 2015A
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉटकी दोष
(C) रिक्तिका दोष
(D) धातु न्यूनता दोष
Answer A
14. शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है –। BSEB 2020
(A) NaCl
(B) KCl
(C) CSCl
(D) इनमें से सभी में
Answer D
15. पारा (Hg) का प्रतिरोध शून्य हो जाता है –
(A) 4k पर
(B) 10k पर
(C) 20k पर
(D) 25k पर
Answer A
16. BCC संरचना में केन्द्र में अवस्थित परमाणु निम्न यूनिट सेल से साझा करता है।
(A) 1 यूनिट सेल
(B) 4 यूनिट सेल
(C) 3 यूनिट सेल
(D) 2 यूनिट सेल
Answer A
17. सोलर सेल में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ में होता है –। BSEB 2013
(A) Cs
(B) Si
(C) Sn
(D) Ti
Answer B
18. कैलसियम फ्लोराइड (CaF2) के संरचना में धनायन तथा ऋणायन का कोआर्डिनेशन संख्या क्रमशः होता है।
(A) 6 तथा 6
(B) 8 तथा 4
(C) 4 और 4
(D) 4 और 8
Answer B
19. सहसंयोजक ठोस है –
BSEB 2017
(A) रॉक साल्ट
(B) बर्फ
(C) क्वार्ज
(D) शुष्क बर्फ
Answer C
20. आयोडिन है –
(A) आयनिक ठोस
(B) परमाणविक ठोस
C) आणविक ठोस
(D) सहसंयोजन ठोस
Answer C
21. किस यूनिट सेल के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c BSEB 2017A
(A) क्यूबिक (cubic)
(B) ट्राइक्लीनिक
(C) हेक्सागोनल
(D) टेट्रागोनल
Answer D
22. ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है :
(A) ∝ = β = y 90°
(B) ∝ = y = 90°, β≠ 90°
(C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90°
(D) ∝ = β = y ≠ 90°
Answer C
23. ठोस AICl3, में AIकी Coordination संख्या होती है –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer C
24. NaCl क्रिस्टल में प्रत्येक Cl आयन कितने Na’ आयन से घिरा रहता है ?BSEB 2019
(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 2
Answer B
25. जिंक ब्लैण्ड (Zns) में सल्फाइड आयन (S–) की व्यवस्था है। BSEB ____
(A) सरल क्यूबिक
(B) hcp
(C) bcc
(C) fcc
Answer D
26. टेट्राहेड्रॉल (Tetrahedral) आकृति के लिए त्रिज्या अनुपात है –
(A) 0 से 0.155
(B) 0.225 से 0.414
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.414 से 0.732
Answer B
27. ccp संरचना तथा bcc संरचना में मुक्त या अनाध्यासित दिकस्थान (free space) के प्रतिशत क्रमशः हैं। BSEB 2017, 2019
(A) 30% तथा 26%
(B) 26% तथा 32%
(C) 32% तथा 48%
(D) 48% तथा 26%
Answer B
28. यदि K+ तथा F- की त्रिज्या क्रमशः 133 Pm तथा 136 Pm हो तो KF में K+तथा F के बीच की दूरी होगी –
(A) 269 Pm
(B) 134.5 Pm
(C) 136 Pm
(D) 3 Pm
Answer B
29. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है –
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6
Answer A
30. कमरे के तापक्रम पर सोडियम धातु की bcc संरचना में किनारे की लम्बाई a=4.29 Å है। सोडियम परमाणु की त्रिज्या है।
(A) 1.40Å
(B) 2.65 Å
(C) 1.85 Å
(D) 2.15 Å
Answer C
31. CsCI के लिए r+/r – = 093 है तो इसकी सम्भावित संरचना है –
(A) टेट्राहेड्राल
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) आक्टाहेड्राल
(D) bcc
Answer D
32. किसी आयनिक ठोस की सम्भावित संरचना टेट्राहेड्राल होगी यदि इसके का मान होगा –
(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.225 से 0.414
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.732 से 1.0
Answer B
33. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है –
BSEB 2009, 2015, 2020,
(A) एन्थ्रासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
Answer C
34. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सामान्यतः निम्न तत्वों का उपयोग किया जाता है:BSEB 2016
(A) C तथा Si
(B) Ga तथा In
(C) P तथा As
(D) Si तथा Ge
Answer D
35. अणुचुम्बकीय यौगिक में इलेक्ट्रॉन होते हैं:
BSEB _ _NEET
(A) साझा
(B) अयुग्मित
(C) युग्मित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
36. धातु आयन के रंगीन ज्वाला लौ का कारण है –
(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉट्की दोष
(C) धातु की कमी का दोष
(D) धातु अधिकता का दोष
Answer D
37. ग्रेफाइट है ? BSEB 2017
(A) आण्विक ठोस
(B) सहसंयोजक ठोस
(C) आयनिक ठोस
(D) धात्विक ठोस
Answer B
38. किस यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है। BSEB 2018
(A) bcc
(B) hcp
(C) fcc
(D) क्यूबिक
Answer C3
9. फ्रेंकल तथा शॉट्की दोनों दोष होते हैं
(A) NaCl BSEB 2011, 2015
(B) AgCl
(C) AgBr
(D) KCI
Answer C
40. शुद्ध सिलिकॉन को फास्फोरस से डोप करने से – BSEB 2013
(A) धात्विक सुचालक
(B) कुचालक
(C) n-प्रकार का अर्द्धचालक
(D) p-प्रकार का अर्द्धचालक
Answer C
41. निम्नलिखित एनीसोट्रॉपी (Anisotropy) दर्शाता है –
(A) काँच
(B) बेरियम क्लोराइड
(C) लकड़ी
(D) पेपर
Answer B
42. वह पदार्थ जिसका O K पर शून्य प्रतिरोध होता है –
(A) सुचालक (conductor)
(B) अतिसुचालक (superconductor)
(C) कुचालक (Insulator)
(D) अर्द्धचालक (semiconductor)
Answer B
43. इनमें कौन क्रिस्टलीय ठोस का गुण नहीं है –
(A) एनीसोट्रापीक
(B) आइसोट्रॉपीक
(C) कड़ा
(D) घनाA
nswer B
44. एवोग्रडो संख्या (N) बराबर है –
(A) 6.023 x 1024 BSEB 2010,2012
(B) 6.023 x 1023
(C) 6.023 x 10-23
(D) 11.2
Answer B
45. क्षारकीय धातु हैलाइडों के रंगीन होने की सामान्य कारण है :
(A) अन्तराकाशी स्थल BSEB 2017
(B) F-केन्द्र
(C) शॉट्की दोष
(D) फ्रेंकेल दोष
Answer B
46. अन्तः केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका(bcc) में मुक्त दिक्स्थान की प्रतिशतता है :
(A) 34%। BSEB 2018
(B) 28%
(C) 30%
(D) 32%
Answer D
47. (Na20) में सोडियम की कीआर्डिनेशन संख्या कितनी है ? BSEB 2015
(A) 6
- (B) 4
(C) 8
(D) 2
Answer C
48. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ? BSEB 2017
(A) Sio2
(B) MgO
(C) So2(s)
(D) CrO2
Answer D
49. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?
BSEB 2017 2019
(A) ग्रेफाइट
(B) Quartz Glass (SiO,)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (Sic)
Answer B
50. किसी फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिक कितने फलकों द्वारा समान रूप से सहभाजित होती है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer C
51. x एवं Yतत्त्वों से बना एक यौगिक एक ऐसी घनीय संरचना में क्रिस्टलीकृत होता है जिसमें x के परमाणु घन के कोनों पर और Y के परमाणु फलक केन्द्रों पर होते हैं। इस यौगिक का सूत्र है :
(A) XY3
(B) X3Y
(C) XY
(D) XY2
Answer A
52. एलुमिनियम (परमाणु द्रव्य =27) का क्रिस्टलीकरण 4Å कोर की लम्बाई वाले घनीयतंत्र में होता है। इसका घनत्व 2.7g/cm3 इस एकक कोष्ठिका का प्रकार है
(A) सरल
(B) फलक केन्द्रित
(C) अंतः केन्द्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B
53. एक आयनिक यौगिक की एकक कोष्ठिक में घन के कोनों पर A के आयन और घन के फलकों के केन्द्रों पर B के आयन हैं। यह यौगिक का मूलानुपाती सूत्र होगा-
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B
Answer C
54. सहसंयोजक ठोस में जालक बिन्दु को अध्यासित करने वाले कोण होते हैं :
(A) परमाणु
(B) आयनस
(C) अणु
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer A
55. Ge धातु को थोड़े से In (इण्डियम) से डोपित करने पर हमें प्राप्त होता है :
(A) n-प्रकार का अर्धचालक
(B) p-प्रकार का अर्धचालक
(C) विद्युत्रोधी
(D) दिष्टकारी
Answer B
56. जब क्रिस्टल में ऋणायनिक रिक्तियों द्वारा इलेक्ट्रॉन फंसा लिये जाते है तो त त्रुटि कहलाती है :
BSEB 2021
(A) शॉटकी दोष
(B) फ्रेंकल दोष
(C) स्टॉइकियोमीट्री
(D)ƒ-केन्द्र
Answer D
57. यदि NaCI जालक में Na+ एवं Cl–आयनों के बीच की दूरी Xpm हो तो एकक कोष्ठिका के कोर की लम्बाई होगी :
(A) 4/Xpm
(B) X/4pm
(C)X/2pm
(D) 2Xpm
Answer D
58. Na एवं Mg का क्रिस्टलीकरण क्रमशः bcc एवं fcc प्रकार के क्रिस्टलों में होता है। उनके क्रिस्टलों में परमाणुओं की संख्या है:
(A) 4 एवं 2
(B) 9 एवं 14
(C) 14 एवं 9
(D) 2 एवं 4
Answer D
59. यदि हम जर्मेनियम के क्रिस्टल जालक में पंच संयोजी अशुद्धि मिलाते हैं जो निर्मित अर्द्ध-चालक का प्रकार होगा :
(A) p–प्रकार
(B) n-प्रकार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B
60. निम्नलिखित आयनिक यौगिकों में से किसके क्रिस्टल में धनायनों और ऋणायनों के – केन्द्रों के बीच की दूरी अधिकतम होती है ?
(A) LiF
(B) CsF
(C) CsI
(D) Lil
Answer C
61. क्रिस्टल में शॉटकी दोष होता है जब :
BSEB 2015, 2018
(A) क्रिस्टल जालक से असमान संख्या में ऋणायन लुप्त हो जाते हैं
(B) क्रिस्टल जालक से समान संख्या में धनायन तथा ऋणायन लुप्त हो जाते हैं
(C) कोई आयन अपना सामान्य स्थान छोड़कर अन्तराकाशी स्थान प्राप्त कर लेता है
(D) क्रिस्टल का घनत्व बढ़ जाता है
Answer B
62. A और B तत्वों द्वारा निर्मित एक यौगिक घनीय संरचना में क्रिस्टलीकृत होता है जिसमें A के परमाणु घन के केन्द्र पर और B के परमाणु फलक केन्द्रों पर होते हैं। यौगिक का सूत्र है :
(A) AB3
(B) AB
(C) A3B
(D) A2B2
Answer A
63. जब गलित जिंक को ठोस अवस्था तक ठण्डा किया जाता है, यह hcp संरचना प्राप्तक करता है। जिंक परमाणु के निकटतम पड़ोसियों की संख्या होगी :
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
Answer D
64. पोटैशियम bcc जालक में क्रिस्टलीकृत होता है। अतः क्रिस्टल संरचना में तत्व की उपसहसंयोजन संख्या है :
(A) 0
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer D
65. किसमें hcp क्रिस्टल संरचना होती है ?
(A) NaCl
(B)CsCl
(C) Zn
(D) Rbcl
Answer C
66. किसी ठोस जालक में धनायन जालक स्थल छोड़ कर एक अन्तराकाशी स्थिति में स्थित है। यह जालक दोष है :। BSEB 2016
(A) अन्तराकाशी दो
(B) रिक्ति दो
(C) फ्रेंकेल दो
(D) शॉट्की दो
Answer C
67. पोटैशियम का क्रिस्टलीकरण होता है
BSEB 2019
(A) फलक केन्द्रित घनीय जालक में
(B) अंतः केन्द्रित घनीय जालक
(C) सरल घनीय जालक में
(D) विषमलंबाक्ष जालक में
Answer B
68. 64. ccp का उदाहरण हैं
(A) Au
(B) Ag
(C) Cu
(D) इनमें से सभी
Answer D
69. क्रिस्टल कितने प्रकार के होते हैं
BSEB 2018
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार
(C) सात प्रकार
(D) 14 प्रकार
Answer A
70. सोडियम क्लोराइड(NaCl) की क्रिस्टल संरचना में CIआयन्स की व्यवस्था होती है
(A) fcc
(B) bcc
(C) fec और bcc दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A
71. जिनका यूनिट सेल परिमाण a= 0.352 nm, b = 0.352 nm,c= 0.498 nm,∝=90° एवं r=120° है
(A) क्यूबिक
(B) हेक्सागोनल
(C) आर्थोरोम्बिक
(D) रॉवोहेड्रल
Answer B
72. SSC का प्रतिशत संकुलन क्षमता है
(A) 52% BSEB 2020
(B) 68%
(C) 74%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A
73. क्रिस्टल में संभावित आकाशीय जालक के कितने प्रकार हैं ? BSEB 2015
(A) 2
(B) 4
(C) 7
(D) 14
Answer D
74. फ्रेंकेल दोष किसमें होता है ? 201
(A) सोडियम क्लोराइड में
(B) ग्रेफाइट
(C) सिल्वर ब्रोमाइड में
(D) हीरा में
Answer C
75. रॉक साल्ट (NaCl) प्रकार की संरचना में प्रत्येक आयन की समन्वयन संख्या क्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D)6
Answer D
76. क्रिस्टल एकक सेल की कौन-सी बिन्दुक त्रुटि संबन्द्ध ठोस के घनत्व को बदल देती
(A) शॉटकी त्रु
(B) फ्रेंकेल त्रुटि
(C) धातु आधिक्य त्रु
(D) धातु निम्नतम त्रुटि
Answer
77. (Na20) में सोडियम की कोआर्डिनेशन संख्या कितनी है
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer
78. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइ
(C) काँच
(D) साधारण नम
Answer C
hcp संरचना में पैकिंग प्रभाज होता
BSEB 201
(A) 0.6
(B) 0.
(C) 0.
(D) 0.
Answer
80. जो धातु हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड(hcp) संरचना का रवा बनाता है, उसकी सहसंयोजन संख्या (कोऑर्डिनेशन संख्या) होगी
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer
81. bcc (पिंड केंद्रित घनाकार इकाई सेल) जालक एकक कोष्ठिका में रिक्त स्थान है
(A) 26%। BSEB 2
(B) 48%
(C) 23%
(D) 32%
Answer D
फ्रेंकल दोष तथा शौटकी दोष होते है
(A) क्रिस्टलीय दोस्त। BSEB
(B) नाभिकीय दो
(C) परमाणु
(D) अनु दोस्त
Answ
83. हीरा के एक यूनिट सेल में कार्बन परमाणुओं की संख्या है
(A
(B)
(C)
(D)
Answer
84. किसी घनीय क्लोज पैकिंग संरचना के प्रति परमाण में अष्टफलकीय रिक्ति की संख्या है
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer
85. निम्नलिखित में किस तत्त्व से सिलिकॉन को मिश्रित करने से p-प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त होता है
(A) सेलेनियम (
(B) बोरान (B
(C) जरमेनियम (Ge
(D) आरसेनिक (As
Answer
86. ठोस क्षारीय धातु के हैलाइड का रंगीन दिखने का कारण है
(A) शॉट्की दो
(B) फ्रेंकेल दो
(C) F-केन्द्र (F-centre
(D) अन्तराकाशी स्थ
Answer
87. fcc (फलक केंद्रित घनाकार इकाई सेल) का एक यूनिट, दूसरे यूनिट सेल के कितने संख्या से बराबर-बराबर साझा करते हैं
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer C
88. fcc के प्रत्येक यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या होती
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 5
Answer C
89. क्रिस्टलीय ठोस में शॉट्की दोष पाया जाता है जब। BSEB 2020
A) क्रिस्टलीय ठोस का घनत्व बढ़ता
(B) धनायन तथा ऋणायन के असमान संख्या अपने स्थान से हटे रहते हैं
(C) आयन अपना सामान्य स्थान छोड़ कर अन्तराकाशी स्थल (Interstitial site) में चला जाता है
(D) धनायन तथा ऋणायन के समान संख्या अपने स्थान से हट जाते हैं
Answer D
90. NaCl में Na का कोऑर्डिनेसनसंख्या (Coordination number) है
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
Answer B
91. सर्वाधिक क्लोज पैकिंग(ccp) किस क्रिस्टलीय
(B) KCI > NaCl > LiC(
C) NaCl > KCI > LiC
(D) LiCl > KCI > NaC
Answer B
100.bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है
(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%
Answer A
101.निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है
(A) bcc और f
(B) hep और सिम्पल क्यूबि
(C) hcp और cc
(D) bcc और hcp
Answer C
Nice sir . Very useful you content.
Thanks जुड़े रहे
Namste sir pdf chahiye
सर ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का भी दीजिए
Very useful sir
Hii
Hello
nice sir ji
Sir sab chapter milke banaye naa chemistry ka question 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Hii sir
Hii sir