स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए जुलाई तक शुरू हो जाएगा नया पोर्टल 2022
हेलो दोस्तों आप लोगों को इस नए पोस्ट में स्वागत है दोस्तों आज मैं बताने वाला हूं जो कि आप लोग को पेपर कटिंग न्यूज़ भी आया है सभी चीज डिटेल में नीचे दिए गए हर चीज को आप लोग फॉलो करें और आप लोगों को यहां से लिंक भी जारी कर दिया गया है एक एक लिंक पर क्लिक करके आप लोग अपना पैसा चेक कर सकते हैं
स्नातक प्रोत्साहन योजना • देरी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग एनआईसी से तैयार करा रहा नया पोर्टल
एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं प्रोत्साहन राशि करना है। 25 की जगह 50 हजार रुपए लेने के लिए शिक्षा विभाग नए पोर्टल से आवेदन लेगा शिक्षा विभाग एनआईसी के माध्यम से नया पोर्टल तैयार करा रहा है। पोर्टल की तैयारी अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक पोर्टल का ट्रायल करने के बाद जुलाई तक इसके माध्यम से ही आवेदन लिया जाएगा।
1 अप्रैल 2021 पहले जिन स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं,
उन्हें 25 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलनी है और इन्हें आवेदन भी पुराने पोर्टल पर ही
शिक्षा विभाग के अनुसार नए पोर्टल में कई विशेषताएं होंगी। इसमें वैसी कोई भी छात्राएं आवेदन ही नहीं कर सकेंगी, जो योग्य नहीं हैं गलत नाम से भी आवेदन नहीं हो सकेगा। आवेदन के समय ही आवेदक के नाम, कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ ही किस विषय के लिए मान्यता मिली है, जांच हो जाएगा। इससे विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट जांच में देरी की संभावना नगण्य होगी।
नए पोर्टल में रिजल्ट अपलोड रहेंगे नए पोर्टल में आवेदन करने बाली छात्राओं के रिजल्ट अपलोड
रहेंगे। पोर्टल पर विश्वविद्यालवार सभी उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट दिखेंगे। अभी तक विश्वविद्यालयों में आवेदक छात्राओं के सर्टिफिकेट जांच के लिए भेजे जाते हैं, वहां मैन्युअल जांच में काफी देरी होती है। अभी भी विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीने दो लाख छात्राओं के आवेदन जांच के लिए लंबित है। पिछले तीन सत्रों 2015-18, 2016-19 और 2017-20 में उत्तीर्ण 1.60 लाख छात्राओं को 400 करोड़ की राशि दी गई है।
स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना 2018 से शुरू हुई
छात्राओं को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए इंटरमीडिएट और स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना 2018 से शुरू हुई। किसी भी संकाय में स्नातक पास छात्राओं को 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए योजना की राशि दोगुनी
यानी 50 हजार मिलनी है। स्नातक प्रोत्साहन • योजना के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है। आवेदन करने वाली छात्राओं की विवि और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी से बैंक खाता में देने का प्रावधान है।
प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर
स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर ली जा सकती है। छात्रा या अभिभावक इस योजना से संबंधित जानकारी या सहायता हेल्पडेस्क नंबर 0612230059 पर ले सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल ckalyan.bih.nic.in पर योजना का लाभ के लिए आवेदन करने का प्रावधान है। मोबाइल एप MKUY (SNATAK ) प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभुक को मोबाइल पर सूचना मिलती है।
Important links
स्नातक News | Click Here |
स्नातक E Kalyan payment | Click Here |
Post matric scholarship portal | Check Here |
E kalyan New payment | Click Here |
Inter First 25000
Form Apply |
Click here |
New update | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
स्नातक उत्तीर्ण New payment | Check Now |
Home Page | Click Here |
Viral News | Click Here |
महत्त्वपूर्ण बाते
आप लोगों को हमेशा न्यूज़ पाने के लिए आप लोग टेलीग्राम को ज्वाइन कर लेंगे जिससे हमेशा आप लोग न्यू अपडेट रहेंगे हर न्यूज़ के लिए आप लोगों को टेलीग्राम पर अपडेट दे दिया जाता है और लिंक भी शेयर कर दिया जाता है धन्यवाद
मैट्रिक इंटर स्कॉलरशिप 2022
Snatak ko teen chhatraon ka scholarship