प्रश्न – अपवर्तनांक से क्या समझते हैं ?
उत्तर – अपवर्तनांक एक नियतांक है जिसके मदद से किसी भी माध्यम के प्रकाशीय व्यवहार की जानकारी प्राप्त होती है। किसी माध्यम का अपवर्तनांक निम्नलिखित दो कारकों पर निर्भर करता है ।
(1) माध्यम का अपवर्तनांक, माध्यम के घनत्व पर निर्भर करता है।
(2) किसी भी माध्यम का अपवर्तनांक प्रकाश की तरंग धैर्य पर निर्भर करता है, साथी प्रकाश के रंग पर भी निर्भर करता है।