बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा 2023 देने वाले छात्र- छात्रा ध्यान दें :–
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों को एक आवश्यक नोटिस दे दिया गया है जो नीचे निम्न प्रकार से है आप लोग इसे निश्चित रूप से पूर्ण करके ही एग्जाम हॉल में प्रस्थान करें |
परीक्षार्थी निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखें।
👉 जो परीक्षार्थी अभी तक एडमिट कार्ड ( प्रवेश पत्र ) नहीं लिए हैं, वो अपने विद्यालय से ले लें ।
👉 एडमिट कार्ड को लेमिनेशन अवश्य करावा लें ।
:- घर से निकलते समय याद से ये चीज लेकर निकले
1) Admit Card
2) Aadhar Card
3) othe any photo proof
4) कलम, कॉपी, रबड़, पेंसिल , स्केल लेकर ही जाए|
👉 परीक्षा सेंटर ( परीक्षा केंद्र) पर पहुंचे ।
👉 परीक्षा कक्ष में जूता-मोजा पहन कर न जाएं। हवाई चप्पल पहन कर जाए।
👉 प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसको पहले अच्छी तरह से देख लें, जो प्रश्न आपको अच्छे से आता हो , उसे पहले हल करें इसके लिए आपको 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाते हैं।
👉 कोशिश करें कि प्रत्येक प्रश्न को नए पेज में लिखें , क्योंकि पेज काफी रहता है, मार्किंग के समय छूटता नहीं है ।
👉 उत्तर को अपने शब्दों में देने का प्रयास करें कहीं से चैटिंग ना करें। ,अतः कोई प्रश्न छोड़े नहीं ।
👉 उत्तर देने में प्रेसेंटेशन महत्वपूर्ण होता है ,अतः साफ सुथरा लिखें , कोई डाटा, चित्र, अंतर आदि को स्पष्ट दर्शाएं ।
👉 प्रश्न संख्या स्पष्ट लिखें ।
👉 एक प्रश्न का उत्तर देने के बाद अगले प्रश्न का उत्तर लिखने में कम से कम 2 लाइन छोड़ दें ।
👉 महत्त्वपूर्ण बिंदुं को लिखने के बाद उसको अंडरलाइन करें , उसके बाद पैराग्राफ चेंज करके लिखें ।
👉 परीक्षा में केवल ब्लू और ब्लैक कलम का ही प्रयोग करें ।
👉 परीक्षा कक्ष में अनुशासन का परिचय दें । वीक्षकों से अच्छा व्यवहार करें ।
👉 परीक्षा देते वक्त समय अवधि का भी ध्यान रखें ।
👉 किसी भी प्रश्न को छोड़े नहीं उसका उत्तर देने का प्रयास अवश्य करें।
:- कुछ आवश्यक बातें नीचे दे दिया गया है ,
Important Links
Exam Guideline | Click Here |
Copy कैसे लिखें | Click Here |
All Subjects Notes | Download |
Telegram | Join Group |