Bihar Board 11th offs admission 2023 link | Bihar Board 2023 Inter offs admission Link

बिहार बोर्ड Offs Admission Form Apply Date Time Link 2023 Good Information Today

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं का एडमिशन के लिए भरी घोषणा की है जिसके अंतर्गत श्री आनंद किशोर ने बताया कि कब से कब तक 2023 में इंटर का नामांकन किया जाएगा जैसा की संपूर्ण जानकारी के साथ ऑफिसियल नोटिस भी नीचे दिए गए हैं उस ऑफिसियल नोटिस के अंतर्गत आप लोग अपना अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जिस में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा यह सभी जानकारी नीचे दिए गए हैं। 

OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु दिनांक 17 मई, 2023 से 26 मई, 2023 तक करें ऑनलाईन आवेदन

• बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आज तिथि जारी किया गया।

• इस सम्बंध में श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु विद्यार्थियों को दिनांक 17.05.2023 से 26.05.2023 तक ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

• अतः बिहार बोर्ड सहित CBSE, ICSE एवं देश के अन्य परीक्षा बोड़ों के मैट्रिक उत्तीर्ण एवं पात्र विद्यार्थी उक्त तिथि के अंतर्गत आवेदन करेंगे। विद्यार्थियों को सूचना देने एवं विस्तृत जानकारी देने हेतु समिति द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में दिनांक 16 मई, 2023 को विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जाएगा।

• विद्यार्थियों द्वारा किये गए आवेदन, प्राप्त अंक एवं आरक्षण कोटि के आधार पर समिति द्वारा चयन सूची जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में नामांकन लेंगे। 

आवेदन शुल्क 350 रुपये, इस आवेदन हेतु आपको आवेदन

शुल्क 350 रूपए देने होंगे।

• न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं

• आवेदन करने से पहले OFSS पर अपलोड नियम और पिछले वर्ष का कट ऑफ जरूर देखें

• नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही

फॉर्म भर सकते हैं।

• OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और

अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं। • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प

विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं। अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें। • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

• विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है।

• आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता

सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा, उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा। इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी।

• आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आई डी होना

आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।

• मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।

• आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।

• अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें। सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है। सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें।

• यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा। अत: यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।

ये Document तैयार रखें

1 मार्कशीट 

2 SLC

3 आधारकार्ड

4. आवासीय प्रमाण पत्र नई होनी चाहिए। 

5. जातीय प्रमाण पत्र नई होनी चाहिए। 

4 Science से ऐडमिशन लेने के लिए अच्छी Marks होना चाहिए।

5 Arts से ऐडमिशन लेने के लिए पास Marks होना चाहिए। 6 कॉमर्स से ऐडमिशन लेने के लिए अच्छी Marks होना चाहिए। 

Form Apply Links Following

Offs Admission 11th Link 1

Link 2 

Official Notice  Click Here 
Official Link  Click Here 
Telegram  JOIN Now 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *