मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 / Bihar Sarkar mukhymantri Kanya utthaan Yojana Form Apply Link 2023

मुख्यमंत्री द्वारा कन्या उत्थान योजना की राशि सभी छात्राओं को मिलना शुरू हो गया है जैसा किस का फॉर्म अप्लाई होना प्रारंभ हो चुकी है कौन कौन सा डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा साल का फॉर्म अप्लाई होगा यह सभी जानकारी नीचे दे दिया गया है और फॉर्म अप्लाई लिंक भी दे दिया गया है जिससे आप लोग अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश। 

कृपया आधार कार्ड के अनुसार मान्य आधार संख्या और आधार नाम अपडेट करें।आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। लॉगिन करने के लिए पूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है 

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश |  

1. फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है [ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें ].  

2. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें ].  

3. अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |  

4. एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |  

5. पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक है। |  

6. आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

Photo of Student [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]

Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]

Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

Permanent Residential Certificate of Bihar [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

7. आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।

आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।

अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|

अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |

केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा|

 

मुख्यमंत्री स्नातक कन्या उत्थान योजना 

2014-2017 & 2015-2018

                   &

2016-2019 & 2017-2020

जो भी छात्राएं किसी कारण वश ऑनलाइन करने से वंचित रह गयी थी आप सभी के लिए पुराना वेबसाइट खोल दिया गया है आप सभी के पास मात्र 10 दिन का ही समय है इसी बिच आप सभी ऑनलाइन कर लेंगे इसके बाद अब पुराना साइट नही खुलने वाला है ये भी बात आप ध्यान मे रखना है 

डॉक्यूमेंट्स लिस्ट 👇🏻👇🏻

👉 डिस्ट्रिक्ट 

👉 ब्लॉक 

👉 आधार कार्ड 

👉 बैंक पासबुक 

👉 निवास प्रमाण पत्र प्राप्त (BRCCO) 

👉 MOBILE NO ( ACTIVE) 

  👉   EMAIL ID 

Form Apply Important Link

Form Apply Link  Server 1

Server 2 

Official Notice  Click Here 
Official Link  Click Here 
Telegram  JOIN Now 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *