Bihar Board 2025 me kitna objective puchhega/ BSEB Matric Inter Objective Pattern 2025

बिहार बोर्ड (BSEB Patna) मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 परीक्षा पैटर्न।

बिहार बोर्ड प्रत्येक 100% ऑब्जेक्टिव पूछ रही थी परंतु अब यह सोशल मीडिया पर चलकर आ रही है कि कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव पूछेगा 100% पूछेगा या 80% या 60% ही मात्रा ऑब्जेक्टिव पैटर्न 2019 की तरह पूछा जाएगा तो आप लोगों को बता दे की 2025 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव पैटर्न कैसा रहने वाला है तो इस पोस्ट में आप लोग आज तक बन रहे सभी जानकारी संपूर्ण डिटेल में बताया जाएगा कौन सा विषय में कितना ऑब्जेक्टिव रहेगा और कितना बनाना है और कौन सा सब्जेक्ट में कितना लॉन्ग क्वेश्चन और शॉर्ट क्वेश्चन रहेगा और आपको बनाना है

Bihar Board 12th 10th Objective Pattern 2025

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर द्वारा बताया गया कि 2025 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव पैटर्न 100% या 60% रहेगा तो इसके बारे में श्री आनंद किशोर ने खुल कर बताएं कि बहुत सारे छात्र-छात्राएं ऑब्जेक्टिव पहचान को लेकर परेशान है। आज सभी छात्र छात्राओं को कितना ऑब्जेक्टिव पूछेगा यह सभी क्लियर हो जाएगा जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से चल कर आ रही है कि 2025 परीक्षा का मॉडल पेपर जो मैट्रिक और इंटर का जारी होने वाला है उसी के आधार पर प्रत्येक वर्ष फाइनल परीक्षा का प्रश्न तैयार किए जाते हैं जिसमें यदि 100% ऑब्जेक्टिव रहेगा तो 50% ऑब्जेक्टिव का उत्तर और यदि 60% प्रतिशत ऑब्जेक्टिव रहेगा तो 50% ऑब्जेक्टिव का उत्तर देना पड़ेगा जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि 2025 परीक्षा में संभावना है कि 100 प्रतिशत ही ऑब्जेक्टिव बहाने वाला है।

Inter (12th) में Objective पैटर्न 2025 के लिए

इंटर का संपूर्ण विषयों का ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसका उत्तर देने का पैटर्न दोनों एक साथ आप लोगों को आवंटन में दर्शा दिया गया है जिससे आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं इस बार भी 2025 परीक्षा के लिए 100% ही ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे और 50% ऑब्जेक्टिव बनाना पड़ेगा।

Eg :- 1👉 नॉन प्रैक्टिकल Subject में 100 में 50 Objective बनाना पड़ेगा।

2👉 प्रैक्टिकल वाले विषयों में 70 में 35 Objective बनाना पड़ेगा।

Matric (10th) में Objective पैटर्न 2025 के लिए

मैट्रिक का संपूर्ण विषयों का ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसका उत्तर देने का पैटर्न दोनों एक साथ आप लोगों को आवंटन में दर्शा दिया गया है जिससे आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं इस बार भी 2024 परीक्षा के लिए 100% ही ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे और 50% ऑब्जेक्टिव बनाना पड़ेगा।

Eg:- 1👉 नॉन प्रैक्टिकल Subject में 100 में 50 Objective बनाना पड़ेगा।

2👉 प्रैक्टिकल वाले विषयों में 80 में 40 Objective बनाना पड़ेगा।

Matric मैट्रिक Official Pattern 2025 

1. हिन्दी Hindi– 100

2. इंग्लिश English– 100 

3. गणित Maths– 100

4. संस्कृत Sanskrit– 100

5. समाजिक विज्ञान Social science– 80

6. विज्ञान science – 80

Intermediate इंटरमीडिएट Official Pattern 2025

1. Physics भौतिकी – 70

2. Chemistry केमेस्ट्री – 70

3. Biology बायोलॉजी – 70

4. हिन्दी Hindi –100

5. इंगलिश English – 100

6. गणित Maths – 100

इंटर मैट्रिक में उपयुक्त तरीके से ऑब्जेक्टिव पूछे गए थे जिसमें 100 अंक वाले विषय में 50 का उत्तर देना था तो वहीं 70 अंक वाले विषय में 35 का उत्तर देना था और 80 अंक वाले विषय में 40 का उत्तर देना था इस प्रकार से बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव लगातार 4 वर्षों से पूछते आ रहा है।

बोर्ड परीक्षा 2025 में 60% या 100% रहेगा।

यदि सूत्रों की माने तो मैट्रिक परीक्षा 2025 में 60% ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा जिसमें हिन्दी, इंग्लिश ,मैथ्स में आप लोगों को 60% ऑब्जेक्टिव रहेगा जिसमें से 50% का उत्तर देना अनिवार्य होगा। यदि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की बात की जाए तो आप लोगों को 48% ऑब्जेक्टिव रहेगा जिसमें से 40 का उत्तर देना अनिवार्य होगा। लेकिन 2025 Exam में 100% ही रहेगा। 

Important Links Following 

12th Model Paper  Click Here 
10th Model Paper  Click Here 
Admit Card Form  Download 
Syllabus  Download 
WhatsApp  JOIN Now 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *