जुर्माना माफ कराने के लिए अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
बी० डी ० कॉलेज
पटना, बिहार
विषय – जुर्माना माफ करने हेतु।
महोदय,
मैं इंटर का मेधावी छात्र हूं। मैं समय पर शुल्क नहीं जमा कर सका था। अतः मुझे ₹100 जुर्माना देना होगा। मैं एक गरीब छात्र हूं। मेरे पास पैसे नहीं है । अतः ₹100 जुर्माना माफ करने की कृपा की जाए ।
इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
सुरेश
इंटर, कला (2021–2023)
क्रमांक –2