Agniveer Exam Details 2023
2023 अग्निवीर की परीक्षा होने वाली है जिसके लिए अग्निवीर के ऑफिसियल नोटिस के अंतर्गत बताया गया कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको एग्जाम हॉल में ले जाना है और कौन-कौन सा चीज है आपको एग्जाम हॉल में नहीं लेकर जाना है नीचे आप लोगों को संपूर्ण डिटेल दे दिया गया है।
ये सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें।
1. एडमिट कार्ड
2. सपोर्ट साइट 4 फोटो (दो महीने के अंदर का फोटो)
3. आधार कार्ड या पैन कार्ड
4. पारदर्शी ब्लू या ब्लैक पेन
ये सभी चीजें लेकर नहीं जाना है
1. शरीर में कोई वस्तु पहनकर नहीं जाना है
जैसे – गले में लॉकेट या बाजू में ताबीज हाथ में करे या बल्ला यह सभी पहनकर नहीं जाना है
2. कुछ भी आउट डिवाइस भी लेकर नहीं जाना है जैसे मोबाइल फोन घरी इन सभी चीजों को आप लोगों को लेकर नहीं जाना है साथ में आप लोग को बेल्ट भी पहन कर नहीं अंदर जाने देगा जो भी आप लोगों का धातु का सामान होगा वह खुलवा लिया जाएगा और बाहर ही रखवा दिया जाएगा।
3. Exam हॉल में Omr टिक करते समय ये ध्यान में रखें।
एग्जाम हॉल में जाने से पहले आप लोग सतर्क हो जाएं और ओएमआर को ठीक करने से पहले आप लोग अच्छी तरह से सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक देखें क्योंकि एक ऑब्जेक्टिव गलती होने पर भी आप लोगों का नंबर कटेगा इसलिए एक बार पुनः सभी ऑब्जेक्टिव को करने के बाद सभी का रीडिंग कर ले कि मेरा कोई तो और कुछ गलती नहीं ना है क्योंकि यदि एक भी गलती हो गया आपको मेरिट में दिक्कत दे सकता है इन सभी बातों को आप लोग ध्यान पूर्वक अपने ध्यान में रखें जिससे आप लोगों को बाद में पश्चाताप करना ना पड़े।
4. Exam कब तक चलेगा
अग्निवीर परीक्षा 2023 का आप लोगों का जो होने वाला है वह 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगी जैसा कि सभी छात्र-छात्राओं को पता है कि रिजल्ट की भी घोषणा कर दिया गया है कि रिजल्ट कब तक जारी हो जाएगा और कट ऑफ कितना जाने वाला है वह भी आप लोगों को नीचे डिटेल में दे दिया गया है।
5. Agniveer Result कब तक आयेगा
अग्निवीर 2023 का रिजल्ट 20 मई तक जारी कर दिया जाएगा जैसा किया बात सूत्रों से पता चला है और आप लोगों का कटऑफ इस बार बहुत ही कम रहने वाला है आप लोग अपने एग्जाम में जाए तो ऊपर जितने नियम दिए गए हैं एग्जाम हॉल में टिक करने का वह सभी नियमों को आप लोग जरूर पालन करें।
Important Links
Agniveer Question | Click Here |
Agniveer Result | Date |
Telegram JOIN | Click Here |