प्रश्न – अर्धचालक से क्या समझते हैं ?
उत्तर – चालक और परिचालक पदार्थों के अतिरिक्त कुछ ऐसे भी पदार्थ होते हैं जिनकी प्रतिरोधकता चालक और अचानक पदार्थों की प्रतिरोधकता के बीच के क्रम की होती है इस प्रकार के पदार्थों को अर्धचालक कहा जाता है ।
जैसे – सिलिकन, जर्मेनियम, सेलीनियम आदि ।