Bihar board 11th & 9th Final Exam Routine 2024 | Bseb 9th 11th Final Exam Time table 2024

Bihar Board Class 11th & 9th Final Exam Time Table: 

Official Notice जारी किया गया 

प्रेषक, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना।

सेवा में,

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार।

पटना, दिनांक: 27/02/2024 विषयः कक्षा 11वीं एवं 09वीं की वार्षिक परीक्षा, 2024 की गोपनीय सामग्री (प्रश्न-पत्र) प्रेषण के संबंध में।

महाशय,

उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा, 2024 के अंतर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दिनांक 13.03.2024 से 20.03.2024 तक एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 21.03.2024 से 22.03.2024 तक की अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में आयोजित होगी।

2. इसी प्रकार कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा दिनांक 16.03.2023 से 20.03.2023 तक तथा प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15.03.2024 को संबंधित विद्यालयों में आयोजित होगी।

3. सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 04.03.2024 से 08.03.2024 तक गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इस परिदृश्य में यह आवश्यक है कि मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद निर्गत कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लेंगे। 

4. उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षाओं के आयोजन हेतु उत्तरपुस्तिका चयनित एजेंसी एवं प्रायोगिक

विषयों के प्रश्न पत्र भी दिनांक 04.03.2024 से 08.03.2024 तक समिति के प्रतिनियुक्त विशेष दूत के द्वारा आपके कार्यालय में आपूर्ति की जायेगी। इसे भी प्राप्त कर चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि / विशेष दूत को विधिवत् प्राप्ति देना सुनिश्चित करेंगे। यहीं यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सभी सामग्रियों को उपलब्ध कराए गए एडवाईस के आधार पर विद्यालयवार / शिक्षण संस्थानवार यथासमय वितरण किया जाएगा।

5. वर्णित परिदृश्य में अनुरोध है कि आपूरित उपर्युक्त सामग्रियों को परीक्षा प्रारंभ की तिथि से पूर्व अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि ससमय कक्षा 11वीं एवं 09वी की वार्षिक परीक्षा, 2024 प्रारंभ करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

. यह भी अनुरोध है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से यह स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में आपूरित सामग्रियों की गोपनीयता भंग न होने पाये एवं गोपनीय प्रश्न-पत्र एवं उत्तरपुस्तिका को शिक्षण संस्थान में सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जबाबदेही उस शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी। 

 

Important Links Following

Time Table  Download 
Question paper  Download 
Telegram  JOIN Now 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *