Bihar Board 12th 10th Dummy registration Sudhar 2024 Exam

Bihar Board 12th (Inter) Registration Card download link and process 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है।

 डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 16.06.2023 तक वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर त्रुटि सुधार हेतु अपलोड रहेगा ।

जारी किये गये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता / पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो या फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि हो तो इसका सुधार दिनांक 16.06.2023 तक संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किया जायेगा ।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंबर- 0612-2230039 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। 

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2024 Download :- बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर परीक्षा 2024 के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जैसा की आप सभी जानते ही की ऐसे छात्र/ छात्रा जो वर्ष 2024 में होने वाली इंटर की परीक्षा में भाग लेने वाले है उन सभी का रजिस्ट्रेशन किया चूका है ऐसे में बिहार बोर्ड के तरफ से उन सभी की रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे छात्र/छात्रा जो इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले है वो जल्द से जल्द जाकर अपना डी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करे । इस डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को लोड कैसे करना है कब से कब तक इसे डाउनलोड किया जा सकता है इसमें सुधार के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है। इस डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Dummy Registration kaise sudhare

बिहार बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष डमी पंजीयन पत्र इसलिए जारी किया जाता है कि ओरिजिनल पंजीयन पत्र आने से पहले डमी पंजीयन पत्र के अंतर्गत सभी के नाम पिता का नाम माता का नाम स्कूल या कॉलेजों का नाम सुधार हो जाए इसी सुधार करने की प्रक्रिया को डमी रजिस्ट्रेशन कहते हैं। 

डमी पंजीयन पत्र सुधार करवाने के लिए सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने स्कूल कॉलेजों में आधार कार्ड और जाति आवासीय और आए इन सभी चीजों को लेकर जाना होगा और साथ में हो सके तो एफिडेविट बनवा कर वहां पर शामिल कर सकते हैं जिससे अच्छी तरह से सुधार की प्रक्रिया संभव हो सके। 

Important Links Followin

12th Dummy Registration Download  Link 1

Link 2 

10th Dummy Registration Download  Link 1

Link 2 

12th PDF notes  Download 
Telegram  JOIN Now 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *