Bihar Board Class 10th 12th original marks sheet 2022
आपलोगो को बेसब्री से इंतजार था कि कब आएगा ओरिजिनल मार्कशीट तो आप लोगों का ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में पूरा डिटेल नीचे दिया गया है जैसा कि प्रभात खबर द्वारा बताया गया है आप लोग नीचे देखें और नीचे लिंक दिया गया है
12 से मिलने लगेंगे मैट्रिक के अंकपत्र और प्रमाणपत्र
बिहार बोर्ड त्रुटिपूर्ण अंकपत्र नहीं देना है स्टूडेंट्स को, सुधार की जिम्मेदारी स्कूल की
● सभी विद्यालयों को 11 जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त कर लेना होगा अंकपत्र
संवाददाता > पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा- 2022 का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं विद्यालय क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षार्थियों के लिए यह सभी जरूरी कागजात नौ जून से विभिन्न जिलों को उपलब्ध कराये जायेंगे. पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर कोशी एवं तिरहुत प्रमंडलों के लिए नौ जून को व दरभंगा, पटना, मगध एवं सारण प्रमंडलों के डीइओ कार्यालय के लिए 10 जून को विशेष दूत से सभी कागजात भेजे जायेंगे. सभी डीइओ कार्यालय से 10 एवं 11 जून से यह वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स 12 जून से अंकपत्र व सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
शुल्क जमा नहीं करने वाले स्कूलों को नहीं मिलेगा अंकफा बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क अब तक कई स्कूलों ने जमा नहीं किया है. ऐसे
बोर्ड ने कहा है कि अंकपत्र आदि वितरण करने से पहले उसका मिलान • स्कूल में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लेंगे. मिलान करने के दौरान यदि किसी स्टूडेंट्स के अंकपत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो, किसी दूसरे का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो, ऐसे त्रुटिपूर्ण अंकपत्र स्टूडेंट्स को नहीं दिया जायेगा. ऐसे में त्रुटिपूर्ण अंकपत्र संगत साक्ष्य सहित अपने पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिले के परीक्षा प्रशाखा ( माध्यमिक) में 15 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करवा दें, ताकि सुधार कर तुरंत उसे उपलब्ध करवा दिया जाये.
स्कूलों की सूची
secondary.biharboar – donline.com पर अपलोड है. प्रधानाध्यापक नौ से 15 जून तक बकाया राशि का भुगतान करें दें, इसके बाद ही अंकपत्र व अन्य सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले स्कूलों को अंकपत्र आदि संबंधित डीइओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जायेगा.
मैट्रिक Marks Sheet | Download |
इंटर Marks Sheet | Download |
Scholarship | Check Now |
Official Link | biharboard. online |
Telegram Join | Click Here |
E kalyan Money | Check Now |
New update | Click Here |