बिहार बोर्ड ने बताया कि 2023 परीक्षा में 100% पूछेगा
मुजफ्फरपुर संवादाता। और
संवाददाता, पटना।
नीतीश कुमार को तेजस्वी ने बताया कि पैटर्न परिर्वतन नहीं होगा 100% ही रहेगा 2023 परीक्षा में सवाल
सेंट अप परीक्षा 2022-23 में 100 अंको वाले विषयों में 100 ऑब्जेक्टिव में 50 ऑब्जेक्टिव का देना होगा उत्तर और 70 अंको वाले विषयों में 70 ऑब्जेक्टिव में 35 ऑब्जेक्टिव उत्तर का देना होगा
🎯 फाइनल परीक्षा 2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में शुरू हो रही है. एक फरवरी से इंटर व 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है. प्रैक्टिकल की परीक्षा जारी है. इससे पहले ही समिति ने सभी विषयों का मॉडल पेपर जारी कर दिया है. समिति ने सभी परीक्षार्थियों को मॉडल पेपर देखने को कहा है. मॉडल पेपर में दिये गये प्रश्नों के अनुसार ही एग्जाम में भी प्रश्न पूछे जायेंगे.
50 ऑब्जेक्टिव का ही देना है जवाब बोर्ड ने जारी प्रश्नपत्रों में आधे प्रश्नों को ही हल करने को कहा है. 100 अंकों की
सैद्धांतिक परीक्षा में 50 अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या 100 रहेगी, लेकिन जवाब किसी भी 50 प्रश्नों का देना होगा. ओएमआर शीट को ब्लैक या ब्लू पेन से रंगना होगा. 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में केवल 40, 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में केवल 35 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा. इसके साथ ही अलग 30 लघु उत्तरीय में 15 और 20 लघु उत्तरीय प्रश्नों में 10 का जवाब देना होगा. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में आठ में चार तो किसी में छह में तीन प्रश्नों का जवाब देना होगा.
लघु उत्तरीय का 50 शब्दों में दें जवाब साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के विशेषज्ञों ने कहा कि लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 50 शब्दों में दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 150 शब्दों में दे सकते हैं. ज्यादा लिखने और कॉपी भरने के चक्कर में परीक्षार्थी न रहें. सवालों का जवाब अपनी भाषा में दें.
आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर और अधिक जानकारी प्राप्त करें।
मैट्रिक में साइंस विषय में 110 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 80 रहेगी. स्टूडेंट्स को केवल 40 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा. लघु उत्तरीय प्रश्न 24 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या छह रहेगी. जबकि लघु उत्तरीय 24 प्रश्नों में से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से आठ-आठ प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी में से 4-4 का जवाब देना है. छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में से दो-दो प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से एक-एक का जवाब देना है. 110 मे
सेंट अप परीक्षा 2022 Important Links
| Time Table Download | Click Here |
| Sent Up Exam वायरल प्रश्न | Download |
फाइनल परीक्षा 2023 Important Links
| Form Apply Date | Click Here |
| Original Registration Card | Download |
| Rutine Time Table | Download |
| Whatsapp Group | JOIN Now |
| Telegram | Join Now |
2023 Model Paper Guide Question Bank
| 12th Download | Click Here |
| 10th Download | Click Here |

