बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा के किया बड़ा ऐलान सभी को मिलेगा 400+ CBSE के तरह

मैट्रिक व इंटर के लिए ई-कंटेंट तैयार होगा 2023 परीक्षा के लिए  

नौंवी से 12वीं तक के छात्रों की किताबों की समस्याएं होंगी कम , बिहार बोर्ड तैयार कर रहा ई-कंटेंट, सेल्फ स्टडी कर सकेंगे विद्यार्थी 

” ई-कंटेंट तैयार कर स्कूलों को भेजा जाएगा। हर छात्र के मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा। इससे छात्रों की किताबों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। छात्र जहां चाहे पढ़ाई कर पायेंगे। -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड”

पटना सांवदाता 

नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए अब ई-कंटेंट तैयार किया जाएगा। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने विशेषज्ञों की टीम बनाई है। ई-कंटेंट में सारे विषयों को शामिल किया गया है। बिहार बोर्ड द्वारा नौंवी से 12वीं तक के सभी विषयों का ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। गर्मी छुट्टी तक स्कूलों को ई-कंटेट उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को उनके मोबाइल पर भी सिलेबस की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवायी जाएगी। बोर्ड द्वारा ई-कंटेंट तैयार करना शुरू कर दिया गया है।

नौंवी से 12वीं तक की किताबों की कमी आए दिन विद्यार्थियों को होती है। किताबों की कमी को दूर किया जा सके, इसके लिए बिहार बोर्ड पूरे सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार कर रहा है। बिहार बोर्ड की मानें तो ई-कंटेंट से छात्र अच्छे से पढ़ाई कर पाये, इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। जिन स्कूलों से मांग की जाएगी, उन्हें कंप्यूटर दिया जाएगा। इससे अलग-अलग समय में विद्यार्थी ई-कंटेंट से पढ़ाई कर सके। बोर्ड द्वारा

सभी स्कूलों को ऑनलाइन ई-कंटेंट भेजा जायेगा। यह सॉफ्ट कॉपी में होगा। इससे स्कूल का रूटीन बदल जायेगा। स्कूल में शिक्षक की कक्षा के अलावा छात्रों को ई-कंटेंट से सेल्फ स्टडी करने का मौका मिलेगा। ज्ञात हो कि अभी तक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की केवल मैनुअल ही पढ़ाई होती थी।

शास्त्र पृष्ठतः सशर सकल अग्रतः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

विषयवार ई-कंटेंट को मैट्रिक और इंटर परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयार किया जायेगा। जिससे नौंवी से 12वीं तक छात्र की तैयारी अच्छे से हो सकेगी। बोर्ड परीक्षा के अलावा छात्र प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर पाएंगे। ई कंटेंट की सुविधा होने से बच्चे जहां चाहे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।

Important Links 

12th 2023 Guide  Download 
10th 2023 Guide Download 
Exam Form Apply  Click Here 
Sent up Exam Time Table  Download 
2023 वायरल Question के लिए  Click Here 
Registration card  Download 
Whatsapp Group  JOIN 
Telegram JOIN  Click Here 
12th Study Meterial  Click Here 
10th Study Meterial  Click Here 

PDF 12th physics Guess 2023 objective

Download 👉 Click Here

12th English PDF chapter 9 

Download 👉 Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *