मैट्रिक- इंटर के 76 मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित
👉 तीन को बिहार बोर्ड आयोजित करेगा मेधा दिवस, मिलेगा एक लाख रुपये व लैपटॉप
पटना,
वरीय संवाददाता :- बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक 2022 की मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। तीन दिसंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर बोर्ड द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मैट्रिक के टॉप-दस और इंटर के टॉप-पांच विद्यार्थी शामिल होंगे।
* किन किन छात्रों को सम्मानित किया जायेगा|
मैट्रिक और इंटर के कुल 76 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटर के तीनों संकाय के अलग-अलग टॉप-पांच को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें विज्ञान के 13, कला संकाय के छह और वाणिज्य संकाय के 10 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, मैट्रिक में टॉप-10 में 47 विद्यार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थिति रहेंगे। इस मौके पर देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
* छात्रों को किस स्थान प्राप्त होने पर क्या प्राइज मिलेगा |
इसमें इंटर के तीनों संकाय और मैट्रिक के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । मैट्रिक में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त छात्रों को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।
Important Link
12th मेधावी | Apply Now |
10th मेधावी | Apply Now |
Exam center list | Download |
Admit Card | Download |
Telegram JOIN | Join |