बिहार बोर्ड 2024 में कितना ऑब्जेक्टिव पूछेगा 60% या 100%
पटना संवाददाता ,
बोर्ड परीक्षा 2024 में कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव पूछेगा 60% या 100 प्रतिशत इसको लेकर सभी स्टूडेंट बहुत ही ज्यादा चिंतित हो रहे हैं। तो आज किस पोस्ट के माध्यम से हम लोग जाने वाले हैं कि बिहार बोर्ड 2024 में कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव पूछेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लगातार 4 वर्षों के रिकॉर्ड को देखे तो बिहार बोर्ड 100% ऑब्जेक्टिव पूछ रहा है। अब 2024 में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि बोर्ड परीक्षा 2024 में कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव रहेगा और कितना प्रतिशत सब्जेक्टिव रहेगा इसको लेकर छात्र एवं छात्राएं बहुत ही ज्यादा चिंतित हो रहे हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पिछले 4 वर्षों में कौन से विषय में कितना ऑब्जेक्टिव पूछे गए वह इस प्रकार से है :–
Matric मैट्रिक
1. हिन्दी Hindi– 100
2. इंग्लिश English– 100
3. गणित Maths– 100
4. संस्कृत Sanskrit– 100
5. समाजिक विज्ञान Social science– 80
6. विज्ञान science – 80
Intermediate इंटरमीडिएट
1. Physics भौतिकी – 70
2. Chemistry केमेस्ट्री – 70
3. Biology बायोलॉजी – 70
4. हिन्दी Hindi –100
5. इंगलिश English – 100
6. गणित Maths – 100
इंटर मैट्रिक में उपयुक्त तरीके से ऑब्जेक्टिव पूछे गए थे जिसमें 100 अंक वाले विषय में 50 का उत्तर देना था तो वहीं 70 अंक वाले विषय में 35 का उत्तर देना था और 80 अंक वाले विषय में 40 का उत्तर देना था इस प्रकार से बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव लगातार 4 वर्षों से पूछते आ रहा है।
बोर्ड परीक्षा 2024 में 60% या 100% रहेगा।
यदि सूत्रों की माने तो मैट्रिक परीक्षा 2024 में 60% ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा जिसमें हिन्दी, इंग्लिश ,मैथ्स में आप लोगों को 60% ऑब्जेक्टिव रहेगा जिसमें से 50% का उत्तर देना अनिवार्य होगा। यदि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की बात की जाए तो आप लोगों को 48% ऑब्जेक्टिव रहेगा जिसमें से 40 का उत्तर देना अनिवार्य होगा।
1. हिन्दी Hindi– 60
2. इंग्लिश English– 60
3. गणित Maths– 60
4. संस्कृत Sanskrit– 60
5. समाजिक विज्ञान Social science– 48
6. विज्ञान science – 48
सूत्रों की मानें तो 2024 में इंटरमीडिएट वाले स्टूडेंट के लिए भी 60% ऑब्जेक्टिव रहेगा जिसका पैटर्न निम्न प्रकार देखने को मिलेगा। 60% ऑब्जेक्टिव वाले विषय में 50 का सही उत्तर देना पड़ेगा वहीं 42% ऑब्जेक्टिव वाले विषय में 35 का उत्तर देना अनिवार्य होगा जो इस प्रकार है–
1. Physics भौतिकी – 42
2. Chemistry केमेस्ट्री – 42
3. Biology बायोलॉजी – 42
4. हिन्दी Hindi – 60
5. इंगलिश English – 60
6. गणित Maths – 60
छात्रों को जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव से जुड़ा कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि कितना 2024 में ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा। बिहार बोर्ड परिवर्तन के लिए पूरे देश भर में जानी जाती है कभी भी आप लोगों को जो है इसका अधिकारिक घोषणा किया जा सकता है कि कितना प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और कितना प्रतिशत सब्जेक्टिव बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा 2023 से 2 महीने पहले पैटर्न को लेकर घोषणा की थी हो सकता है आप लोगों को बोर्ड एग्जाम करीब आने के बाद इसकी घोषणा की जाए।
Important Links Following
12th All Subjects | Download |
10th All Subjects | Download |
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group | JOIN Now |