बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा को लेकर आई खुशखबरी फ्री में फॉर्म भरएगा

Bihar board class 10th 12th Exam 2023 form Apply Date time

महत्वपूर्ण सूचना सूत्रों द्वारा जानकारी 

☀️Most Point 1👉बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की है। इंटरमीडिएट 2023 में शामिल होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से भराना -शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन सितम्बर तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म स्कूल और कॉलेज के माध्यम से भरा जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा बोर्ड की वेबसाइट www.inter23biharboardonline. com पर से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करेंगे।

परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के अलावा सभी स्कूल और कॉलेजों के मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करेंगे। स्कूल और कॉलेज द्वारा विद्यार्थी को परीक्षा -आवेदन पत्र दिया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का दो प्रति करेंगे। एक प्रति शिक्षण संस्थान के प्राचार्य के पास

 

☀️ Most Point 2👉परीक्षा शुल्क निर्धारित 

कोटि  कुल शुल्क 
नियमित और स्वतंत्र छात्र  1400/-
क्वालिफिंग छात्र  1740/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित छात्र  1800/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के छात्र 2140/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्वार्ति अनुतीर्ण छात्र 1460/- 
कला, विज्ञान व वाणिज्य के पूर्ववती छात्र  1060/-
इंटरमीडिएट 2022 के कंपार्टमेंटल वाले छात्र  930/- 

 

☀️Most Point 3👉सेंट अप परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य

बोर्ड की मानें तो नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्र द्वारा अभी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जाएगा। इसके बाद जब सेंटअप परीक्षा होगी तो इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से पास करना जरूरी है। सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थिति या नॉन सेंटअप छात्र व छात्राओं को प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया जायेगा।

 

☀️ Most Point 4👉बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर किसी स्कूल और कॉलेज को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह की दिक्कतें होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 और 2235161 से संपर्क कर सकते हैं।

 

*Important Links Following

Admit Card Form Apply Date 06/O9/2022
12th Admit Card form Download
Original Registration Card Download
12th 5 साल प्रीवियस ईयर Question Download
10th 5 साल प्रीवियस ईयर Question Download
2023 Model Paper Download
Admit Card Form Download
Whatsapp Group Join Now
Telegram JOIN Now
Mobile No Click Here 

Photo पर क्लिक करके download करे

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *