बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा को लेकर बताया बोर्ड 2 लाख ऐसे छात्र नहीं दे पाएंगे

बोर्ड ने बताया कि 2023 परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थियों को देना पड़ेगा साक्ष्य। 

मैट्रिक एवं इंटर परीक्षार्थियों का ब्यौरा जाएगा बिहार बोर्ड। 

पटना, वरीय संवाददाता। 

मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के विवरण की जांच और बिहार बोर्ड द्वारा की जाएगी इससे पहले सभी स्कूल कॉलेज ही जांच करती थी लेकिन 2023 परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने लाखों छात्रों को करेंगी 2023 परीक्षा से निष्कासित तो जानिए कैसे विद्यार्थी को निष्कासित करेगी वह विद्यालय कौन कौन सा है। 

इससे पहले बोर्ड ने सभी स्कूलों को विद्यार्थी के तीन विवरण देने का निर्देश दिया है इसमें छात्र के नाम, माता पिता के नाम और जन्मतिथि शामिल है। 

इसके लिए बोर्ड ने द्वितीय टॉमी प्रवेश पत्र जारी किया है अगर किसी छात्र के अंतिम ववरण में त्रुटि है तो उसका साक्ष्य के साथ बोर्ड को उपलब्ध करवाना होगा। इसके लिए स्कूल प्राचार्य को एक दिसंबर तक बोर्ड के पास ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। 

स्कूल प्राचार्य द्वारा दी जाने वाली जानकारी पर बिहार बोर्ड द्वारा उसकी जांच की जाएगी। 

                  किसी भी परिस्थिति में छात्र छात्रा का नाम माता पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वही बोर्ड द्वारा द्वितीय डमी प्रवेश पत्र पर अन्य प्रकार की त्रुटियों यानी लिंग जाति दिव्यांगता धर्म फोटो हस्ताक्षर विषय राष्ट्रीयता आधार संख्या कोटी आदि में सुधार स्कूल प्रशासन या विद्यार्थियों द्वारा स्वयं किया जा सकता है। 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे पेपर कटिंग दे दिया गया वहां से जान सकते हैं।  

Board दिया गया हेल्पलाइन नंबर जिस पर कॉल करके सभी विद्यार्थी अपना दिक्कत बता सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर – 06122230039 

बिहार बोर्ड 2023 Center List इंटर मैट्रिक

बोर्ड ने बताया कि द्वितीय डमी एडमिट कार्ड के बाद बहुत जल्द दिए गए लिंक के जरिए सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा जैसा कि सभी विद्यार्थियों को पता ही है कि डमी एडमिट कार्ड के बाद सेंटर लिस्ट उसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है तो सेंटर लिस्ट लम सम बिहार बोर्ड ने बताया कि 20 से 25 किलोमीटर के रेंज में ही सेंटर लिस्ट दिया जाएगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

 

Important Links Following

12th Center List  Link 1

Link 2 

10th Center List Link 1

Link 2 

12th 10th Objective Pattern  Click Here 
Telegram  JOIN Now 
WhatsApp Group  Join Now 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *