Bihar Board इंटर मैट्रिक परीक्षा 2023 बड़ी खुशखबरी बस इतना पढ़ो

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 में सारा प्रश्न यहां से रहेगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस वर्ष भी मैट्रिक और इंटर का परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इंटर के वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से तो मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा 14 फरवरी से आयोजित की जाएगी । इसके लिए बिहार बोर्ड ने पहले ही मैट्रिक और इंटर का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है जिसमें आप लोगों का सेंटर लिस्ट भी अंकित है। 

लाखों छात्र एवं छात्राओं को यह परेशानी सता रही है कि इंटर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में कहां से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव रहेगा तो आज किस पोस्ट में हम लोग इसी पर विचार करने वाले हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

सबसे पहले हम लोग मैट्रिक के सभी विषय के बारे में जानेंगे कि कहां से कितना प्रश्न है अर्थात कितना ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट रहेगा

1. गणित ( Maths ) :– सबसे पहले हम लोग गणित के विषय में जानेंगे कि कितना ऑब्जेक्टिव और कितना सब्जेक्टिव बिहार बोर्ड पूछेगा। जैसा कि आप लोग को पता है मैट्रिक परीक्षा 2023 में पहले दिन मैथ का एग्जाम लिया जाएगा इसको लेकर छात्र एवं छात्राएं बहुत ही ज्यादा घबराए हुए हैं कि प्रश्न कहां से लेकर आएगा बिहार बोर्ड 

Ans:– गणित की परीक्षा में अच्छे मार्क्स उठाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को ऑब्जेक्टिव पर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि आप लोग को पता है बहुत से स्टूडेंट ऐसे हैं जो कि सब्जेक्टिव में जाकर अटक जाते हैं। अब आप लोग पूछेगा कि ऑब्जेक्टिव कौन से चैप्टर से पूछेगा तो आप लोगों को बताते चलो ज्यादा ऑब्जेक्टिव आप लोगों को ट्रिगोनोमेट्रिक से रहने वाला है अर्थात त्रिकोणमिति से रहेगा। त्रिकोणमिति से सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव मिलाकर कुल 40 नंबर का प्रश्न है इस बार आप लोगों को रहने वाला है यदि आप लोग इसमें से 20 नंबर भी उठा लेते हैं तो आप लोगों को जो है सो मैथ में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। गणित में 1 से लेकर 5 तक के चैप्टर को अच्छी तरह से किलियर अवश्य कर ले क्योंकि यहीं से दो नंबर टाइप का क्वेश्चन रहेगा।

2. विज्ञान ( Science ) :– देखिए मैट्रिक के परीक्षा में विज्ञान के अंतर्गत तीन विषय आते हैं जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी आता है जिसमें से आप लोगों को फिजिक्स में तो कोई चिंता करने की बात नहीं है यदि आप लोग फिजिक्स का अध्ययन अच्छी तरीके से किए हैं तो फिजिक्स का क्वेश्चन 10th क्लास में अच्छा रहता है आप लोगों को बन जाएगा लेकिन वही बात की जाए केमेस्ट्री की तो केमिस्ट्री पर आप लोग को ज्यादा ध्यान सूत्रों पर देना है क्योंकि आप लोग को पता है दो नंबर का क्वेश्चन आप लोगों को वहीं से रहने वाला है और एक संतुलित करने के लिए सूत्र भी केमिस्ट्री में आप लोगों को रहेगा तो आप लोग केमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दें। वही बात कीजिए बायोलॉजी की तो बायोलॉजी में आप लोग अच्छे मार्क्स उठा सकते हैं क्योंकि आप लोग को पता है दो चित्र आप लोग को वहां पर बनाने के लिए दिया जाता है यदि आप लोग एक चित्र बना लेते हैं तो आप लोग को वहां से पांच नंबर मिल जाने वाला है और ऑब्जेक्टिव जो है सब बहुत ही ज्यादा आसान रहने वाला है मेरा यही सजेशन है आप लोगों के बीच पिछले कई वर्षों का ऑब्जेक्टिव का अध्ययन आप लोग अवश्य कर लें।

3. समाजिक विज्ञान ( social science ) :– सोशल साइंस के अंतर्गत आप लोगों को पता है 4 विषय आते हैं जिसमें आप लोगों को पहला भूगोल ,राजनीति , शास्त्र अर्थशास्त्र और इतिहास महत्वपूर्ण है। एक और विषय आता है जोकि आपदा प्रबंध के नाम से जाना जाता है जो भूगोल के अंतर्गत रखा गया है। सामाजिक विज्ञान में आप लोगों को विशेष रूप से इतिहास पर ज्यादा फोकस करना है और इतिहास से आप लोग अब ऑब्जेक्टिव अवश्य करें सभी विषयों का पिछले कई वर्षों से पूछे गए प्रश्नों का हल अवश्य करें। आपदा प्रबंध के दो मुख्य चैप्टर है जिसको आप लोगों को अच्छी तरह से रख जाना है क्योंकि वहां से आप लोग को 10 नंबर हर वर्ष फिक्स रहता है।

4. हिन्दी ( Hindi ) :– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत हिंदी विषय का एग्जाम क्लास 10th का लिया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों आप लोगों से पूछे जाएंगे तो आप लोगों को ऑब्जेक्टिव पर फोकस बना रहे इसके लिए आप लोगों को किताब के एक-एक कहानी को अच्छी तरह से पढ़ लेना है उसको समझ लेना है तो आप लोगों को ऑब्जेक्टिव रखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है।

यदि ग्रामर की बात की जाए तो आप लोगों को निम्नलिखित बिंदुओं को अंकित अवश्य कर लेना

विपरीतार्थक शब्द, पर्यायवाची शब्द , संज्ञा और सर्वनाम यह ग्रामर के महत्वपूर्ण चैप्टर है जिससे बहुत ज्यादा ऑब्जेक्टिव एग्जाम हॉल में रहता है कंप्लीट अवश्य करें।

5. संस्कृत ( sanskrit ) :– संस्कृत में ज्यादा कोई भारी आप लोगों को सवाल बिहार बोर्ड नहीं पूछता है जैसा कि आप लोग को पता है कि संस्कृत में आप लोगों को जितने भी चैप्टर है उसका हिंदी अनुवाद आप लोगों को अवश्य समझ लेना है बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं घबराए हुए रहते हैं कि संस्कृत में हमें उत्तर लिखना पड़ेगा ऐसा नहीं है बिहार बोर्ड दो नंबर टाइप और तीन नंबर टाइप क्वेश्चन को आप लोग हिंदी में के माध्यम से उत्तर देना है और ऑब्जेक्टिव भी आप लोगों को हिंदी में रहने वाला है और अच्छे मार्क्स उठाने के लिए आप लोगों को पिछले वर्ष का क्वेश्चन का रिवीजन अवश्य करना है संस्कृत में ज्यादा पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है इसमें आप लोगों को बिना कोई मेहनत के अच्छा मिल जाता है।

6. English ( इंग्लिश ) :– और अंत में बात आती है इंग्लिश की तो इंग्लिश का मार्क्स आप लोग को वैसे भी पता है कि झुकता नहीं है लेकिन इंग्लिश का एग्जाम आप लोगों को लिया जाता है तो इंग्लिश को लेकर जो भी स्टूडेंट परेशान हो रहा है उनको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि आप लोग विज्ञान सामाजिक विज्ञान हिंदी संस्कृत और मैथ पर कंट्रोल कर लेते हैं तो आप लोग को इंग्लिश में ऑटोमेटिक ही कितना मार्क्स लाना है तो 30 प्लस मार्क्स आप लोगों को लाना है जो आप लोग को कुछ भी लिख दीजिएगा तो आज आने वाला है।

इंटर के स्टूडेंट को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा यहीं से सारा प्रश्न ट्वेल्थ क्लास के लिए बिहार बोर्ड एग्जाम 2023 में रहेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि ट्वेल्थ क्लास का सारा प्रश्न एनसीआरटी के बुक से रहने वाला है आप लोगों को एनसीईआरटी बुक से नोट्स बनाना है और एनसीआरटी मैथ्स को आप लोगों को अच्छी तरह से कवर कर लेना है।

मैथ्स में कहां से रहेंगे प्रश्न ? 

मैथ्स में अच्छे अंक उठाने के लिए आप लोगों को इन्वर्स ट्रिगोनोमेट्रिक का सारा फार्मूला एवं दो नंबर टाइप क्वेश्चन को अच्छी तरह से हट जाना है।

मैथ्स में अच्छे अंक उठाने के लिए आप लोगों को सारणिक का सारा दो नंबर टाइप क्वेश्चन को रट जाना है और यहीं से आप लोगों को एक नंबर टाइप क्वेश्चन भी रहने वाला है।

मैथ्स में अच्छे अंक उठाने के लिए डेरिवेटिव्स को अच्छी तरह से अध्ययन करना है और जितने भी सूत्र हो उनको विराट जरूर लेना है क्योंकि इस बार बोर्ड एग्जाम में 10 से 15 सूत्र आप लोगों को डेरिवेटिव से रहने वाला है जो कि हर वर्ष दिया जाता। 

फिजिक्स में प्रश्न कहां से रहेंगे।

फिजिक्स में आप लोगों को प्रश्न खगोल विज्ञान से बहुत ही ज्यादा रहता है जिससे हम प्रकाश की के नाम से जानते हैं तो प्रकाशिकी को आप लोग अच्छी तरह से अध्ययन अवश्य करें और वहां से आप लोग अपना नोट्स तैयार करें 5 नंबर टाइप क्वेश्चन आप लोग वहीं से रहने वाला है और फिजिक्स के सूत्रों पर आप लोग ज्यादा ध्यान दें न्यूमेरिकल पर ज्यादा ध्यान दें और जो आप लोग नोट्स अवश्य बनाएं और पिछले कुछ वर्षों का प्रश्नों का हल अवश्य करें।

केमिस्ट्री में प्रश्न कहां से लाएंगे 

केमिस्ट्री में सारा प्रश्न आप लोग को जो है जो पिछले वर्ष वाला है 50 परसेंट रहने वाला है क्योंकि आप लोग को पता है बिहार बोर्ड प्रत्येक वर्ष प्रश्न कहां से लाएगा इसलिए जो है सो पिछले कुछ वर्षों का आप लोग को जो भी प्रश्न दिया गया है उसको आप लोग जो सोचे तरह से अध्ययन करें और अखंड पाला का आप लोग अच्छी तरह से अध्ययन अधिक कर लेते हैं जिसमें आप लोग को मोलरता ईमान का अपना मन गलनांक यह सब महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे आप लोग अच्छी तरह से अध्ययन। 

Important Links Following

12th All Subjects  Download 
10th All Subjects  Download 
Telegram  JOIN Now 
WhatsApp Group  JOIN Now 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *