Bihar Board 2023 Inter Matric Copy Check & Result Information
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2023 के अंतर्गत इंटर परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त तथा चल रही मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से आयोजित की गई थी तथा साथ ही हमारे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माननीय अध्यक्ष आनंद किशोर जी द्वारा यह सूचना जारी किया गया है कि कॉपी चेक भी फरवरी से ही शुरू की जाएगी |
इंटर result कब तक आयेगा
बिहार बोर्ड द्वारा Copy Check की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरु तथा check प्रक्रिया के बाद टॉपरों के verification किया जाएगा तथा उसके कुछ ही दिनों बाद Matric का result जारी कर दिया जायेगा|
इसकी पूरी जानकारी आप लोगों को नीचे दे दिया गया है इसका पूर्ण विवरण अगर जानना हो तो इस पोस्ट को अच्छी तरह से अंत तक पढ़े |
मैट्रिक परीक्षा.
कॉपियों का मूल्यांकन पांच से 17 मार्च तक किया जायेगा , तथा कॉपी की जांच दो पालियों में किया जाएगा
रात नौ बजे तक होगी कॉपियों की जांच
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन के लिए तैयारियां जारी हैं. तैयारियों के लिए बोर्ड की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर बिजली और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सभी मूल्यांकन केंद्रों पर करनी होगी. इस बार कॉपियों का मूल्यांकन दो शिफ्टों में रात नौ बजे तक होगा. इसलिए सभी केंद्रों को लाइट की बेहतर व्यवस्था करनी होगी. बोर्ड ने कहा है कि इस बार कई विषयों की कॉपियां रात नौ बजे तक जांची जायेंगी.
परीक्षकों की कमी से दो पालियों में हो रही जांच
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां काफी संख्या में हैं. इनसे संबंधित परीक्षकों की काफी कमी है. कमी रहने के कारण इन विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन दो पालियों में किया जायेगा. इन विषयों का मूल्यांकन कार्य प्रथम पाली में आठ बजे से दोपहर दो बजे तक व द्वितीय पाली में तीन बजे से रात नौ बजे तक किया जायेगा. इस परीक्षकों एवं अन्य कर्मियों को सुबह 7:30 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना होगा.
केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य
पटना के करीब 10 केंद्रों पर मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में पांच से 17 मार्च तक चलेगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर द्वारा की जायेगी. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 100 से 250 के बीच परीक्षक रहेंगे. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में मूल्यांकन केंद्रों का चयन कर लिया गया है.
मूल्यांकन केंद्र पर दो पालियों में कार्य करने वाले सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों, एमपीपी कंप्यूटर के जानकार कमी व अन्य कर्मियों को दो बार अल्पाहार के मद में 40 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. आठ किलोमीटर की अधिक दूरी से आने वाले प्रत्येक शिक्षक व कर्मियों को ठहराव भत्ता के मद में 210 रुपये प्रति कार्य दिवस की दर से दिये जायेंगे.
प्रधान परीक्षक भी जांच करेंगे कॉपी
प्रधान परीक्षक अपने कार्यों के अलावा सह परीक्षक द्वारा मूल्यांकित कॉपियों में से 10 प्रतिशत कॉपियों की गहन जांच करेंगे. इसके अतिरिक्त 35-50 अंकों वाली 25 कॉपियों का प्रतिदिन
मूल्यांकन कर सकते हैं. यदि किसी मूल्यांकन केंद्र पर किसी आवंटित विषय की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षक या सह परीक्षक की कमी हो, तो वैसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर प्रधान परीक्षक या सह परीक्षक की नियुक्ति मूल्यांकन केंद्र पर कर सकते हैं. पर इसमें प्राथमिकता कार्यरत शिक्षकों को दिया जायेगा.
Result कब तक जारी होगा|
बिहार बोर्ड द्वारा Copy Check की प्रक्रिया के बाद टॉपरों के verification किया जाएगा तथा उसके कुछ ही दिनों बाद Matric का result जारी कर दिया जायेगा|
Important link
12th के बाद क्या करें | Click Here |
10th के बाद बेहतर क्या होगा ? | Click Here |
Telegram | Join Now |