BSEB class 12th Biology Model Paper 2022
Bihar Board Class 12th Biology Model Paper 2022
1. जीव विज्ञान के जनक कौन है ?
A) अरस्तू
B) लिवासीय
C) न्यूटन
D) लैमार्क
Ans= A
2. पुरुष में क्रोमोसोम की संख्या होती है
A) 23
B) 42
C) 48
D) 46
Ans = D
3. बुद्धि और चतुराई का केंद्र है
A) सेरीब्रम
B) सेलीब्रम
C) यकृत
D) वृक्क
Ans = A
4. एनाट्रोपस बिजांड होता है
A) सीधा
B) उल्टा
C) गोल
D)वक्र
Ans=B
5. भ्रूण कोष की उत्पत्ति किससे होता है?
A) पराग नलिका से
B) लघु बीजाणु से
C) लघु बीजाणु धानी से
D) गुरु भी जानू से
Ans=D
6. सेमल से किसके द्वारा परागण होता है?
A) चमगादड़
B) पक्षी
C) जल
D) वायु
Ans=A
7. इनमें कौन द्विगुणित है?
A) अंड कोशिकाएं
B) सहायक कोशिकाएं
C) द्वितीयक केंद्रक
D) एंटीपोडल कोशिकाएं
Ans=C
8. पोरोगैमी में पराग नलिका किस से होकर भ्रूण कोष तक पहुंचती है?
A) चैलेजा
B) इंटेगुमेंट
C) माइक्रोपाइल
D) सभी को भेदेती हुई
Ans=C
9) आवृत्तबीजी पादप में बीज के निर्माण के समय द्वितीयक केंद्रक परिवर्तित हो जाता है?
A) भ्रूण में
B)भ्रूणपोष में
C) बिजपत्र में
D)बिजचोल में
Ans=B
10. भ्रूण कोष में निम्नांकित में से कौन सा नहीं होता है?
A) अंड समुच्चय
B) दो ध्रुवीय केंद्रक
C) गुरु बीजाणु जनन कोशिका
D) एंटीपोडल्स
Ans=C
11. परागकष भित्ति में इनमें कौन सा नही होता है?
A) एंडोथिसियम
B) मध्यपरते
C) टैपिटम
D) इंटेगुमेंट
Ans=D
12. केंद्राकीय भ्रूणपोष में प्राथमिक भ्रूण कोष केंद्रक के विभाजन के बाद
A) कोशिका भित्ति का निर्माण होता है
B) कोशिका भित्ति का निर्माण नहीं होता है
C) एक बडी तथा एक छोटी कोशिका बनती है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans=B
13. जींन परिपक्व बीजों में भ्रूणपोष रहता है उन्हें कहते हैं?
A) एंडोस्पर्मिक
B) ननएंडोस्पर्मिक
C) पॉलिएंब्रॉनी
D) एपोकार्पिक
Ans=A
14. जाईगोट से भ्रूण बनने तक के क्रिया को कहते हैं?
A) एंब्रियो जेनी
B) भ्रूण कोष विकास
C) भ्रूणपोष विकास
D) पाथेनोकार्पी
Ans=A
15. परिभ्रूणपोष किसका बच्चा हुआ भाग है?
A) बीजांडकाय
B) भ्रूण
C) भ्रूणपोष
D) आध्यावरण
Ans=A
16.इनमें किसमें एरिल नहीं पाया जाता है?
A) शरीफा
B) लीची
C) आम
D) मिरिस्टका
Ans=C
17. वृषण कोष स्थित रहता है?
A) वक्षगुहा में
B) उदरगुहा के अंदर
C) उदरगुहा के बाहर
D) अंडाशय में
Ans=C
18.सरटली कोशिका पाया जाता है?
A) वृषण में
B) अधिवृषण में
C) अंडाशय में
D) गर्भाशय में
Ans=A
19. शुक्राणु के मध्य भाग में रहता है?
A) केंद्रक
B) सेंट्रिओल
C) माइटोकॉन्ड्रिया
D) एक्सनिम
Ans=C
20. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संयोजन से क्या बनता है?
A) अंडाणु
B) शुक्राणु
C) वीर्य
D) जाईगोट
Ans=D
21. निम्नलिखित में कोई एक पुरुष में पाया जाता है?
A) गर्भाशय
B) भग
C) लेबिया मेजोरा
D) काउपर ग्रंथि
Ans=D
22. नर हार्मोन की उत्पत्ति कहां से होता है?
A) अंडाशय
B) वृषण
C) लीवर
D) आमाशय
Ans=B
23. निम्नलिखित में त्वचा क्या बनाती है?
A) एक्टोडर्म
B) इंडोडर्म
C) मेसोडर्म
D) इनमें सभी
Ans=A
PDF
Yes
My name pradhuman kumar.Email kpradhuman002@gmail.com
Vill shahawajpur Post barah jila patna
Thanks
Hello friend kaise hain sab theek hai objective kahan se Milta Hai BVM coachi