Bihar board matric Science vvi objective Question Answer

 

 

1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम होता है

A) वास्तविक

B) काल्पनिक

C) A और B

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans 👉 B

2. परावर्तन के कितने नियम हैं ?

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

 

 

Ans 👉 B

3. वैसे पौधे जो पोषण के लिए सड़ी गली चीजों का उपयोग करते हैं वह क्या कहलाते हैं ?

A) परजीवी

B) मृतजीवी

C) स्वपोषी

D) परपोषी

 

 

Ans 👉 B

4. स्वपोषी भोजन के लिए आवश्यक है

A) क्लोरोफिल

B) सनलाइट

C) H2O और CO2

D) इनमें से सभी ।

 

 

Ans 👉 D

5. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषण अंगक है?

A) हरितलवन

B) पत्ती

C) जर

D) A और B

 

 

Ans 👉 A

6. निम्नांकित में कौन लवण है ?

A) KOH

B) Ca(OH)2

C) Al(OH)3

D) NaCl

 

 

Ans 👉 D

7. निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है ?

A) CO2

B) Na2O

C) SO2

D) P2O5

 

 

Ans 👉 B

8. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिलता है ?

A) समतल दर्पण द्वारा

B) अवतल दर्पण द्वारा

C) उत्तल दर्पण द्वारा

D) तीनों प्रकार के दर्पण ओं द्वारा

 

 

Ans 👉 B

9. कहां पर स्थित होने से वस्तु का प्रतिबिंब अवतल दर्पण की फोकस पर बनता है ?

A) फोकस पर

B) वक्रता केंद्र पर

C) ध्रुव पर

D) अनंत पर

 

 

Ans 👉 D

10. वायुमंडल में CO2 ka कितना प्रतिशत है ?

A) 0.03

B) 0. 3

C) 0.003

D) 0.21

 

 

Ans 👉 B

11. प्रकाश संश्लेषण निम्नांकित में क्या नहीं होता है ?

A) पानी का टूटना

B) CO2 का मुक्त होना

C) ऑक्सीजन का मुक्त होना

D) CO2 का उपयोग होना

 

 

Ans 👉 B

12. इनमें किसके द्वारा अमीबा भोजन ग्रहण करता है ?

A) कूट पाद के द्वारा

B) परिवहन के द्वारा

C) भोजन रसधानी के द्वारा

D) केंद्रक द्वारा

 

 

Ans 👉 A

13. उदासीन विलयन का PH होते हैं

A) 6

B) 5

C) 7

D) 2

 

 

Ans 👉 C

14. एक विलियन नीले लिटमस को लाल करता है तो बिलियन का पीएच निम्नांकित में क्या होगा ?

A)  8

B) 7

C) 6

D) 12

 

 

Ans 👉 C

15. निम्नलिखित में किसकी प्रकृति अम्लीय है ?

A) मानव रक्त

B) चूना जल

C) एंटासिड

D) लाइम जूस

 

 

Ans 👉 D

16. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है

A) हमेशा सीधा

B) काल्पनिक और सीधा

C) वास्तविक और उल्टा

D) वास्तविक और सीधा

 

 

Ans 👉 B

17. संबंध f=R/2 सत्य है

A) उत्तल तथा अब तक दोनों प्रकार के दर्शनों के लिए

B) उत्तल दर्पण के

C) अवतल दर्पण के लिए

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans 👉 A

20. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या किस की दोगुनी

A) फोकस के

B) त्रिज्या के

C) ध्रुव के

D)

 

 

Ans

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *