Bihar Board Scruitiny Result 2023 Class 12th 10th / Scrutiny Result 2023 Bihar Board

बिहार बोर्ड स्कूटनी रिजल्ट और डेट लेकर आई बड़ी खबर जिससे सभी छात्र छात्राएं जितने स्कूटनी का फॉर्म भरे थे उन सभी के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है जैसा कि नीचे बिहार बोर्ड द्वारा आज ही जारी किया गया ऑफिसियल नोटिस के अंतर्गत सभी सूचनाएं दे दी गई है। 

वरीय संवाददाता पटना श्री आनंद किशोर द्वारा संचालित 

इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थियों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन दिनांक 16.04.2023 से 17.04.2023 तक भरने एवं शुल्क जमा करने, तथा

2. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी कराने हेतु दिनांक 16.04.2023 से 17.04.2023 तक ऑनलाईन आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 दिनांक 26.04.2023 से 08.05.2023 तक आयोजित होनी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक परीक्षार्थी को शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 23.03.2023 से 30.03.2023 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने हेतु क्रमशः विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 72 / 2023 तथा पी०आर० 73 / 2023 द्वारा संसूचित किया गया था ।

1.2 उक्त अवधि में परीक्षा आवेदन भरने से वंचित विद्यार्थी के हित को ध्यान में रखते हुए अपवादस्वरूप दिनांक 16.04.2023 से 17.04.2023 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु

अवसर प्रदान किया जाता है। 1.3 ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में शेष शर्तें विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 72 / 2023 तथा पी०आर० 73 / 2023 के अनुसार यथावत रहेगी। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं०- 0612-2230039 अथवा E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का

निराकरण कराया जा सकता है। 1.4 कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कुछ विद्यार्थी का सूचीकरण / परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद् में अभी तक शुल्क जमा नहीं किया गया है अथवा कम शुल्क जमा किया गया है। उन शिक्षण संस्थान के प्रधान को निर्देश दिया जाता है कि बकाया शुल्क दिनांक 24.04.2023 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाईन जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा। शुल्क जमा नहीं रहने की स्थिति में परीक्षार्थी का अंक पत्रादि निर्गत नहीं किया जा सकता है। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी ।

2.इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का स्क्रूटिनी कराने के संबंध में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित परीक्षार्थियों को अपने किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट होने की स्थिति में उन विषय / विषयों की उत्तरपुस्तिका का स्क्रूटिनी कराने हेतु समिति की वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 23.03.2023 से 01.04.2023 तक की अवधि में रू0 120/- (एक सौ बीस रूपये) प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाईन स्क्रूटिनी आवेदन जमा करने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 71/2023 एवं पी०आर० 74 / 2023 के माध्यम से संसूचित किया गया था।

2.1. उक्त अवधि में स्क्रूटिनी कराने हेतु आवेदन एवं शुल्क जमा करने से वंचित विद्यार्थी के हित को ध्यान में रखते हुए अपवादस्वरूप ऑनलाईन स्क्रूटिनी आवेदन भरने एवं शुल्क (रु० 120 /- प्रति विषय) जमा करने हेतु दिनांक 16.04.2023 से 17.04.2023 तक अवसर प्रदान किया जाता है। ऑनलाईन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया-

3.(i) उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु समिति की वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in “Apply for scrutiny (Intermediate Annual Examination 2023) / अथवा scrutinyss.biharboardonline.com लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना रौल कोड, रौल नम्बर एवं सूचीकरण संख्या (उदाहरण के तौर पर 52002-23010122-R-52002005-21 ) अंकित करते हुए रजिस्टर करेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत छात्र का एक पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID No.) प्रदर्शित होगा। ये (Application ID No.) छात्र भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।

(ii) पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID No.) एवं सूचीकरण संख्या का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स होगा। (iii) जिस विषय / विषयों में परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्कूटिनी कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन करें। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर स्कूटनी 2023 रिजल्ट को लेकर बहुत सारे छात्र छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मेरा रिजल्ट कब आएगा इसका संपूर्ण डिटेल नीचे दे दिया गया है।

बिहार बोर्ड द्वारा 2023 परीक्षा का इंटर का स्कूटनी रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी कर दिया जाएगा जैसा कि सभी छात्र-छत्राओं को पता है कुछ ही दिनों पहले अपना अपना रिजल्ट चेक किए जिसमें सभी छात्र छात्राओं को अपने नंबर से असंतुष्ट होने के कारण चैलेंज थे जिसे बिहार बोर्ड ने स्वीकार किया है और इसका रिजल्ट तिथि 15 अप्रैल से पहले जारी कर दिया जाएगा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कंपार्टमेंटल का संपूर्ण डिटेल नीचे दिया गया है।

Bihar Board 12th 10th Scrutiny में कितना Number बढ़ता है या घटता है?

बिहार बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष रिजल्ट घोषित करने के बाद बहुत सारे छात्र-छात्राएं अपना अपना स्कूटनी का फॉर्म अप्लाई करते हैं जिसमें असंतुष्ट छात्राएं अपने किसी भी विषय में स्कूटनी का फॉर्म भरते हैं तो इसमें नंबर बढ़ता है या घटता है यह सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने हिसाब से सोचते हैं कि भर जाएगा कोई विद्यार्थी सोचते हैं कि घट जाएगा तो ऐसा बात है कि सभी छात्र छात्राओं को पता चलना चाहिए कि स्कूटनी फॉर्म भरने के बाद अधिकतर नंबर बढ़ता है नहीं तो वही नंबर घोषित किया जाता है दोबारा रिजल्ट जारी करने में और अधिकतर विद्यार्थियों का नंबर तो बढ़ता ही हैं लेकिन नंबर घटने का सवाल नहीं होता है यह चिंता सभी विद्यार्थी अपने मन से दूर कर दे कि मेरा नंबर स्कूटनी का फॉर्म भरने के बाद घट जाएगा जैसा कि 100% विद्यार्थी में से 50% विद्यार्थी का नंबर बढ़ता है और लगभग 50% विद्यार्थी का स्कूटनी रिजल्ट में नंबर सेम टू सेम रह जाता है तो आप लोगों को रिजल्ट चेक करने के लिए सभी जानकारी नीचे दिए गए हैं।

ऐसे छात्र छात्राओं को बढ़ेगा अधिक अंक।

बिहार बोर्ड में बताया गया कि 2023 के स्कूटनी रिजल्ट में जो जो छात्र-छात्राएं अपने कॉपी में अच्छी तरह से लिखे थे और उन्हें अपने आप पर विश्वास है तो उनका स्कूटनी रिजल्ट में अधिक से अधिक अंक बढ़ते हैं और जो जो छात्र-छात्राएं अपने कॉपी में पेज नहीं भरे थे और इस पत्नी वाला फॉर्म भरे हैं उन सभी का नंबर नहीं भरता है सर्वप्रथम राइटिंग अच्छा होना चाहिए दूसरा नंबर कॉपी भरा रहना चाहिए तीसरा नंबर अपने शब्दों में उत्तर होना चाहिए तो ऐसे छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक अंक मिलते हैं। 

12th Result  Click Here 
10th Result  Click Here 
Whatsapp Group द्वारा check  Click Here 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *