बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 मैट्रिक – इंटर में उत्तर कैसे लिखें ? जिससे अच्छे मार्क्स मिलें ।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 

मैट्रिकइंटर में उत्तर कैसे लिखें ? जिससे अच्छे मार्क्स मिलें ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जितने भी विद्यार्थी हैं जो कि बोर्ड Exam 2023 में अपना एग्जाम देना चाहते हैं उन सभी Students के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि बोर्ड एग्जाम में किस प्रकार से उत्तर लिखे ताकि जो है जो कॉपी चेक करने वाला अच्छे Marks दे और बोर्ड Exam 2023 में 400 + नंबर आ जाए तो आज के इस पोस्ट में आप लोगों को इसी के बारे में बताया गया है कि बोर्ड एग्जाम में किस प्रकार से कॉपी लिखे तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

मैट्रिक – इंटर एग्जाम 2023 में प्रश्न का उत्तर कैसे लिखें ? 

– बोर्ड एग्जाम 2023 में उत्तर पुस्तिका लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें

1. सबसे पहले आप जिस भी प्रश्न का उत्तर लिखे उसका क्वेश्चन नंबर अवश्य दें उसके बाद उत्तर लिखकर उसका जवाब दें।

2. आप जो भी प्रश्न बनाएं उसको नंबर बाई नंबर उत्तर लिखें इस प्रकार से लिखने से कॉपी चेक कर को पता चलता है कि स्टूडेंट ने किसी प्रकार का चीटिंग नहीं किया है।

3. जो प्रश्न आपको नहीं आता हो उसको बाद में बनाए सबसे पहले उस प्रश्न को बना ले जो आप लोगों को पता हो। 

4. जितने प्रश्न बनाना हो उतने ही बनाए और एक भी प्रश्न को ना छोड़े ।

5. यदि किसी प्रश्न का आधा उत्तर ही याद है तो उसको आधा ही लिख दे कम से कम आधा नंबर आप लोगों को जरूर मिलेगा। 

6. उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर कृपया कर कर ना लिखे नहीं तो आपका नंबर नहीं जुटेगा। 

 बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक फाइनल Admit Card जारी होगा ?

जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सबसे पहले आप लोगों को परीक्षा का रूटीन जारी किया उसके बाद आप लोगों अभिषेक टिप पैटर्न जारी करते हुए 1 से 2 दिन में Model paper भी जारी कर दिया अब इंतजार आप तमाम इंटर मैट्रिक के स्टूडेंट को अपने फाइनल एडमिट कार्ड का है तो इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि  सबसे पहले आप सभी इंटर मैट्रिक Students का Practical Routine और डेट जारी किया जाएगा उसके बाद आप लोगों का एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए Link आप लोगों को नीचे एक्टिव कर दिया गया है उसी लिंक  से आप लोग को अपना-अपना फाइनल Admit Card कार्ड Downlod होगा ।  

Important Links –

12th class Admit Card download Link 1

Link 2

Link 3

 

10th Class Admit Card download  Link 1

Link 2

Link 3

 

12th claas Center List download Link 1

Link 2

Link 3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *