कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक का 2 करोड़ विधार्थियों को पोशाक व छात्रवृति राशि दिसंबर आज से Apply
तैयारी • 9वीं कक्षा के 14 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल की राशि
2 करोड़ स्कूली बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि दिसंबर अंत अंत तक
इस साल के अंत तक लगभग 2 करोड़ स्कूली बच्चों के बैंक खाते में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल सहित विभिन्न योजनाओं की राशि भेजी जाएगी। 2022-23 सत्र के लिए तक मेधासॉफ्ट में अंकित बच्चे जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक हैं, उन्हें योजनाओं की राशि दी जाएगी। सरकारी और अनुदानित स्कूलों में 9वीं कक्षा में नामांकित लगभग 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते में साइकिल की राशि 3-3 हजार रुपए की दर से भेजी जाएगी।
पिछले दो सत्र से कोरोना के कारण स्कूल बाधित रहने के कारण सभी नामांकित बच्चों को योजनाओं के तहत राशि भेजी गई थी। लेकिन इस साल स्कूल चल रहे हैं, इसलिए शिक्षा विभाग ने वैसे बच्चों को ही योजनाओं की राशि देने संबंधी पत्र जारी किया है, जिनकी कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मेधासॉफ्ट में बच्चों के नामांकन की अंतिम इंट्री के लिए कुछ समय बढ़ाए जा सकते हैं।
पेपर कटिंग में सम्पूर्ण Details है
Important Links
Apply | Link 1 |
BSEB Official | Click Here |
Dummy Admit | Download |
Telegram Join | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |