1. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है
A) CH4
B) CH3COCH3
C) NH2–CO–NH2
D) CH3COOH
Ans 👉 C
2. प्रथम कार्बनिक योगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?
A) वर्जिनियस
B) लभवाजे
C) वोहलर
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 C
3. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
A) बरजीलियस
B) वोहलार
C) काले
D) इनमें से कोई नहीं ।
Ans 👉 A
4. कार्बनिक यौगिक में निम्नांकित कौन से गुण पाए जाते हैं ?
A) यह रंगहिन एवं गंधहिन होते हैं
B) इनके द्रवणांक और क्थनांक निम्न होते हैं
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 B
5. कार्बनिक यौगिक में तत्वों के संयोग का आधार होता है
A) विद्युत संयोजकता
B) सहसंयोजकता
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 B
6. हीरे मे कार्बन परमाणु को बांधे रखने वाले कौन से बंध है ?
A) आयानिक
B) सहसंयोजी
C) द्विध्रुवीय
D) वांडर वाल्सबल
Ans 👉 B
7. कौन सा हाइड्रोकार्बन कमरे के ताप पर ठोस है ?
A) CH4
B) C3H8
C) C8H18
D) C20H42
Ans 👉 D
8. निम्न में कौन योग्यशील अभिक्रिया प्रदर्शित करती है
A) ऐलकेन
B) अल्कोहल
C) ऐलकिल समूह
D) इनमें से सभी।
Ans 👉 B
9. कैल्शियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है –
A) मेथेन
B) एथेन
C) एथीन एथेन
D) इथाइन
Ans 👉 D
10. निम्नलिखित में मेथेन किसका उदाहरण है ?
A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन का
B) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का
C) एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन का
D) अकार्बनिक यौगिक का
Ans 👉 A
11. कार्बन तथा हाइड्रोजन से बने योगिक को …….. कहा जाता है
A) हाइड्रोजन
B) जल
C) हाइड्रोकार्बन
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 C
12. निम्नलिखित में मेथेन का सूत्र है –
A) CH3
B) CH4
C) CH6
D) CH8
Ans 👉 B
13. हाइड्रोकार्बन में कौन-कौन से योगिक होते हैं
A) हाइड्रजन
B) कार्बन
C) A और B
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 C
14. जब एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ गर्म किया जाता है तो बनता है
A) C2H6
B) C2H4
C) C2H2
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 B
15. आप सभी प्यारे दोस्तों को हमारा यह ऑब्जेक्टिव कैसा लगा ?
A) GOOD
B) VERY GOOD
C) NICE
D) बहुत ज्यादा अच्छा।
Ans 👉 ANS COMMENTS में
16. C60 फूलेरिन की आकृति किसके जैसी होती है ?
A) फुटबॉल
B) नाशपाती
C) डमरू
D) चतुष्पलकीय
Ans 👉 A
17. डालडा में उपस्थित वसा अम्ल किस प्रकृति का होता है ?
A) संतृप्त
B) असंतृप्त
C) A और B
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 A
18. संतृप्त वसा स्वास्थ्य के लिए होते हैं
A) हानिकारक
B) लाभदायक
C) विषैले
D) इनमे से कोई नहीं।
Ans 👉 A
19. आयोडीन को निम्नलिखित किस द्रव में घोलने से टिंचर आयोडिन बनता है ?
A) एथर
B) ऐेथिल अल्कोहल
C) क्लोरोफॉर्म
D) CCl4
Ans 👉 B
20. निम्नलिखित युग में कौन समजात है ?
A) मेथेन और ऐेथिलिन
B) मेथेन और डाईमेथिल इथर
C) प्रोपेनों और बूटेनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 C
21. एल्काइन का सामान्य सूत्र है
A) Cnh2n+2
B) Cnh2n+1
C) CnH2
D) CnH2n-2
Ans 👉 D
22. एल्कीन मुल्क प्राप्त होते हैं ?
A) alkane
B) alkyne
C) alkil
D) alkyne
Ans 👉 A
23. कार्बन परमाणु के बीच कितने बंद होते हैं ?
A) 2
B) 4
C) 7
D) 1
Ans 👉 B
24. मेथेन का सूत्र होता है ?
A) CH4
B) CH3
C) CH5
D) CH6
Ans 👉 A
25. ओजोन का सूत्र होता है ?
A) O2
B) O3
C) O7
D) O5
Ans 👉 A