Post Office GDS New Vacancy 2025 Form Apply Date link Last Updated
हेलो दोस्तों इस नई पोस्ट में आपको स्वागत है इसमें आप लोगों को जानकारी मिलने वाली है की पोस्ट ऑफिस नई बहाली 2025 का कब तक रहने वाला है इसमें कब से कब तक फॉर्म भर आता है और 1 वर्ष में कितने बार फॉर्म भर आता है साथ ही साथ इसका वैकेंसी डायरेक्ट होता है या एग्जाम के आधार पर यह सभी जानकारी आप लोगों को नीचे दिया गया है।
GDS New Vacancy 2025 का Form मात्र 7 दिन बचा है जो 31 तारीख तक भराया जायेगा इस मौका को न जाने दे।
Post Office GDS New Requirement 2025
भारतीय डाक विभाग (India Post) ने Post Office Recruitment 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए golden opportunity है। इस भर्ती के तहत Gramin Dak Sevak (GDS), Postman, Mail Guard, Multi-Tasking Staff (MTS) सहित कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह best chance है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि चयन merit list के आधार पर होगा।
India Post Office Recruitment 2025
अगर आप 2024 में पोस्ट ऑफिस की भर्ती में अप्लाई नहीं कर पाए थे, या किसी वजह से योग्य नहीं थे, तो ये 2025 की भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन Opportunity है।Vacancies
सबसे अच्छी बात ये है कि पोस्ट ऑफिस आपकी योग्यता के हिसाब से अलग-अलग पदों के लिए भर्ती करेगा। ज्यादातर पदों के लिए तो दसवीं पास होना ही काफी है!
India Post Office Recruitment 2025 Eligibility Criteria
पोस्ट ऑफिस की भर्ती में अप्लाई (Apply) करने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:Vacancies
सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक Indian Citizen होने चाहिए।
आपने कम से कम दसवीं (10th) या बारहवीं (12th) पास की हो।
इन क्लास में आपके 60% या उससे ज्यादा नंबर होने चाहिए।
कुछ खास पदों के लिए ग्रेजुएशन (Graduation) और कंप्यूटर (Computer) में डिप्लोमा (Diploma) भी मांगा जा सकता है।
आप शारीरिक (Physically) और मानसिक (Mentally) रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
पद के हिसाब से आपसे एक्सपीरियंस भी मांगा जा सकता है।
India Post Office Recruitment 2025 Notification Release Date
जो लोग पोस्ट ऑफिस की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बता दें कि नोटिफिकेशन (Notification) मार्च के महीने में जारी होने की उम्मीद है। जैसे ही कोई नई खबर आती है, हम आपको तुरंत बता देंगे।Vacancies
India Post Office Recruitment 2025 Age Limit
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के हिसाब से उम्र (Age) की सीमा अलग-अलग होगी, जो कुछ इस तरह हो सकती है:Vacancies
कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।
ज्यादातर पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 साल तक हो सकती है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट Age Relaxation भी मिलेगी।
कौन से पद के लिए कितनी उम्र चाहिए, ये आपको नोटिफिकेशन में ही पता चलेगा।
India Post Office Recruitment 2025 Selection Process
पोस्ट ऑफिस की भर्ती में आपका सिलेक्शन आपकी योग्यता के आधार पर होगा। मतलब, ज्यादातर पदों के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा। जिनके नंबर अच्छे होंगे, उनका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा। कुछ खास पदों के लिए इंटरव्यू (Interview) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) भी होगा।Vacancies
India Post Office Bharti ke Liye Apply Kaise Karen?
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन (Online) अप्लाई करना होगा। यहां बताया गया है कि आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं:
सबसे पहले Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वहां “Recruitment” वाले सेक्शन में जाएं और अपनी भर्ती (Recruitment) को चुनें।
नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचें।
एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही-सही भरें।
अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें और अगर फीस लग रही है तो उसे भरें।
सबमिट करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
बस! आपका एप्लीकेशन पूरा हो गया।
Vacancies
तो दोस्तों, ये थी पोस्ट ऑफिस की आने वाली भर्ती के बारे में कुछ जरूरी जानकारी। तैयारी शुरू कर दो और जैसे ही नोटिफिकेशन आता है, तुरंत अप्लाई कर दो।
भर्ती का नाम
Post Office Recruitment 2025
विभाग
भारतीय डाक विभाग (India Post)
कुल पद
40,000+ (संभावित)
पदों के नाम
GDS, Postman, Mail Guard, MTS
योग्यता
न्यूनतम 10वीं पास
आयु सीमा
18 से 27 वर्ष
वेतन सीमा
₹10,000 – ₹69,000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया
10वीं के अंकों के आधार पर
आवेदन शुल्क
General: ₹100, Reserved: ₹0
आवेदन मोड Online
How to Apply for Post Office Recruitment 2025?
इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित steps को follow करना होगाः
1. Visit Official Website: India Post
2. Register Yourself: नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
3. Fill Application Form: सभी आवश्यक
जानकारी भरें और required documents अपलोड करें।
4 . Pay Application Fee: ऑनलाइन मोड में
आवेदन शुल्क जमा करें।
5. Submit Form: आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के लिए print out निकाल लें।
की राशि में पूर्व-अनुमोदित ऋण ₹150,000
इस भर्ती में चयन completely merit-based होगा, यानी केवल 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर।
No Written Exam कोई परीक्षा नहीं होगी।
Merit List – उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर होगा।
Document Verification मेरिट लिस्ट में
आने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
Post Office Salary Details
पद का नाम
वेतन (प्रति माह)
GDS ₹10,000-₹24,470
ABPM ₹10,000 ₹24,470
BPM 12,000-₹29,380
सभी कर्मचारियों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) आदि जैसे अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।
आवेदन करते समय निम्नलिखित documents की जरूरत होगी:
10th Marksheet
Passport Size Photo
Signature
Caste Certificate (if applicable)
Important links Following
| New Vacancy 2025 | Click Here |
| Online Apply | Link Active |
| Official website | Click Here |
Conclusion
अगर आप government job पाना चाहते हैं, तो Post Office Recruitment 2025 आपके लिए best opportunity है। इसमें कोई परीक्षा नहीं है और सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा। इसलिए, जल्दी आवेदन करें और अपने career को सुरक्षित बनाएं।


