प्रश्न – चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं क्या है ? इसके दो गुणों को लिखें
उत्तर – चुंबकीय क्षेत्र में चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं वैसे संतत काल्पनिक बंद वक्र है जो चुंबक के उत्तरी ध्रुव से निकलकर उसके दक्षिणी ध्रुव तक जाते हैं ।
गुण : (1) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को कभी नहीं काटती है।
(2) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं के किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को निरूपित करती है।