प्रश्न – प्रतिचुंबकीय पदार्थ के गुण
उत्तर – प्रतिचुंबकीय पदार्थ के गुण निम्नलिखित है –
(1) प्रतिचुंबकीय पदार्थ ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्था में पाए जाते हैं ।
(2) इनकी अपेक्षित चुंबकशीलता एकांक से कम होती है।
(3) चुंबकीय क्षेत्र के तीव्र भाग में मंद विकर्षण होता है।
(4) इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति का मान छोटा और ऋण आत्मक होता है।
(5) ताप परिवर्तन से इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।