प्रश्न – वायुमंडल विद्युत उदासीन नहीं होता है क्यों ?
उत्तर – वायुमंडल में मुख्यता नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन गैस होता है एवं इसके अलावा कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प हाइड्रोकार्बन सल्फर के योगिक कथा धूल कान होते हैं। सूर्य की किरणें योगिता तथा धड़कनों से टकराकर इन्हें आयनिक कर देती है । अतः वायुमंडल विद्युत उदासीन नहीं होता है।