Matric chemistry chapter तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण

1. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके

A) परमाणु संख्याओं के

B) परमाणु द्रव्यमान के

C) परमाणु आयतन के

D) परमाणु घनत्व के

 

 

Ans 👉 B

2. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके

A) परमाणु द्रव्यमान

B) परमाणु संख्या

C) परमाणु आयतन

D) परमाणु आकार

 

 

Ans 👉 B

3. मेंडलीफ ने तत्वों को निम्नलिखित में किस के बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया ?

A) परमाणु संख्याओं के

B) परमाणु द्रव्यमान के

C) परमाणु आयतन के

D) परमाणु घनत्व के

 

 

Ans 👉 B

4. अष्टक नियम के प्रतिपादक थे

A) डाल्टन

B) डोबरेनर

C) मेंडलीव

D) न्यूलैंडस

 

 

Ans 👉 D

5. त्रियक नियम का प्रतिपादन किए थे

A) डोबरेनर

B) लोथर मेयर

C) मेंडलीव

D) इनमें से कोई नही।

 

 

 

Ans 👉 A

6. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्व का धातु ही गुण

A) बढ़ता है

B) घटता है

C) अपरिवर्तित रहता है

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans 👉 A

7. परमाणु संख्या, ना कि परमाणु द्रव्यमान, तत्व का अधिक मौलिक गुण है। इस कथन का प्रतिपादन किसने किया था ?

A) लोथर मेयर

B) मोसले

C) मेंडलीव

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans 👉 B

8. निम्नलिखित में कौन सा तत्व सबसे अधिक अधातू ही गुण वाला है ?

A) K

B) Ba

C) B

D) Si

 

 

Ans 👉 B

9. सबसे अधिक भाषिक ऑक्साइड है

A) K2O

B) B2O3

C) SO2

D) NO2

 

 

 

Ans 👉 A

10. आवर्त सारणी में वर्ग 1 के तत्व कहलाते हैं

A) संक्रमण तत्व

B) क्षारीय मृदा धातु

C) क्षार धातु

D)  इनमे से सभी।

 

 

Ans 👉 C

11. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस वर्ग में है ?

A) वर्ग 1

B) वर्ग 2

C) वर्ग 3

D) वर्ग 4

 

 

Ans 👉 B

12. पोटैशियम वर्ग कितने का तत्व है

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

 

 

Ans 👉 A

13. आवर्त सारणी के उदय के स्तंभ क्या कहलाते हैं ?

A) वर्ग

B) आवर्त

C) सारणी

D) कतार

 

 

Ans 👉 A

14. आवर्त सारणी के क्षैतिज कतार क्या कहलाती है ?

A) आवर्त

B) वर्ग

C) सारणी

D) स्तंभ

 

 

Ans 👉 A

15. आवर्त सारणी में आवर्त की कुल संख्या है

A) 3

B) 7

C) 5

D) 12

 

 

Ans 👉 B

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *