11th Hindi 27 September 2023 question answer | BSEB 11th Hindi Monthly Exam 27 September 2023 viral question

बिहार बोर्ड क्लास 11th हिंदी मंथली एग्जाम 2023 वायरस क्वेश्चन आंसर 

Bihar board class 11th English monthly examination and class 11th Hindi monthly examination answer ki 

Hindi Answer key 👇

1 C 11 B 21 D
2 A 12 A 22 B
3 B 13 D 23 D
4 A 14 D 24 A
5 B 15 C 25 A
6 B 16 A 25 A
7 B 17 A 27 C
8 A 18 B 28 D
9 D 19 C 29 A
10 C 20 B 30 D

Important Links Following

All Subjects  Download 
English  Download 
Hindi  Download 
Telegram  Join Now 

Aap jitne छात्र-छात्रा Hain sabhi log is telegram ko join kar le telegram ko join karne se aap logon Ko hoga ki kabhi bhi kisi bhi samay kisi bhi prakar ka dikkat hoga vahan se question answer milte rahata hai eleventh ka. 

Subjective Answer

Q.1 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें:

उत्तर – (i)

परिचय

मेरे प्रिय अध्यापक

रश्मि मैम मेरी सबसे प्रिय अध्यापिका है। वह हरें और कम्प्यूटर पढ़ाती है। उनका व्यक्तित्व एकदम अलग है. 

सुनाती है और पढाई की ओर हमारा ध्यान खिंचती है। मैं हिन्दी विषय में बहुत अच्छा नहीं हूँ इसलिए वह हिन्दी भाषा को सुधारने में मेही बहुत मदद करती है। वह हमेशा कुछ प्रश्नों के उत्तर खोजने और याद करने के लिए देती है और अगले दिन उन्हें पूछती है । मेरी अध्यापिका की विशिष्टता वह कम्प्यूटर के बारे में हमारी अवधारणाओं को अधिक निश्चित और स्पष्ट बनाने के लिए हमें कम्प्यूटर की प्रयोगशाला में ले जाती है। वह पढ़ाते समय बिल्कुल शान्ति पसंद करती है। वह कभी भी. कमजोर विद्यार्थी को अपने पढ़ाए हुए पाठ के, समझ न आने पर उसे स्पष्ट किए

बिना नहीं छोड़ती है। वह सभी को कक्षा में पढ़ाये गए विषयों को स्पष्ट करती है और हमें उससे

संबंधित प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है।

मेरी अध्यापिका के पढ़ाने का तरीका

वह कभी भी अगला पाठ तब तक शुरु नहीं करती, जब तक कि हम पिछले वाले को पूरी तरह से नहीं समझ लेते हैं। उनका स्वभाव बहुत ही प्यारा, और कक्षा के सभी विद्यार्थियों का ध्यान

रखने वाला है। उनकी कक्षा के दौरान कोई भी झगड़ा या लड़ाई नहीं करता है। उन्होंने अपनी कक्षा में बैठने के लिए सप्ताहिक आधार पर रोटेशन बनाया हुआ है, ताकि कोई भी विद्यार्थी कमजोर न रहे। मेरे सभी मित्र उन्हें पसंद करते हैं और उनकी कक्षा में नियमित रुप से उपस्थित रहते हैं।

निष्कर्ष

वह अतिरिक्त समय देने के माध्यम से कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करती है। वह हमारी पढ़ाई से अलग समस्याओं को भी सुलझाती है। 

Q.2 निम्नलिखित में से किन्हों चार प्रश्नों के उत्तर दें

2(i) प्रेमचंद के माता-पिता का क्या नाम था ?

उत्तर- (i) उनकी माता का नाम आनन्दी देवी तथा लमही में डाकमुंशी थे। नाम मुंशी

2(iv) आग तापते हुए हल्कू कैसे क्रीड़ा करता है: पूस की रात’ शीर्षक कहानी के आधार पर लिखें

उत्तर- (iv) जब अलाव की आग के कारण सर्द पड़े हल्कू को ठंड से राहत मिलती है और उसके शरीर में थोड़ी गर्मी आती है तो उसकी विनोद-वृत्ति जागृत हो जाती हो जाती है। वह छलाँग लगाकर अलाव के इस पार से उस पार फाँद जाता है और ऐसा ही करने को जबरा से भी कहता है।

Q.3 (अथवा )

अपनी माताजी को पत्र लिखकर अपने नए मित्रों के संबंध में जानकारी दीजिए com

उत्तर पूजनीय माता जी

मैं यहाँ कुशाल मंगल हूं आशा करता हूं की आप भी वहा कुशल मंगल होंगे। यहां हमारे कसी मित्र बन चुके है जिदमे से एक मेरा बहुत प्रिय मित्र हैं। हम दोनो ए सोते हैं नहाते है खरलते है। उसका नाम युवराज है हम दोनों एकहि कक्षा में पढ़ने वह रायपुर से है। उनके लिटा का नाम मोहन लाल है और माता का नाम राम नके फो बड़े भाई और एक दीदी है। वह सबसे छोटा है। उनकर के बड़े भाई का नाम है जिनकी सादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम सीमा है। मेरा दोस्त बहुत ही वह हमें ख्याल रखता है।

स्कूल का नाम :-

रोल न०:-

उत्तर- प्रसंग प्रस्तुत व्याख्येय पंक्ति हमारी पाठ्य-पुस्तक “दिगंत, भाग-1′ के प्रथम पाठ पूस की रात’ शीर्षक कहानी से अवतरित है। इस कहानी के लेखक प्रेमचंद हैं। 

व्याख्या-

हल्कू के द्वारा पर महाजन सहना अपनी बकाया राशि वसूलने आया हुआ है। गरीब हल्कू के पास खाने-पीने को भी कुछ नहीं है। उसके घर में जमा पूंजी के नाम पर सिर्फ तीन रुपये हैं, जिसे उसने बड़े यत्न से संभालकर रखा है। उसके साथ उसकी उम्मीदें बंधी हैं। किन्तु, निष्ठुर सहना को हल्कू की इन मजबूरियों से भला क्या लेना-देना। वह तो रुपये लेकर ही वहाँ से हटेगा। अतः इन परिस्थितियों से वाकिफ बेचारा हल्कू अपना कुल जमा धन भी उसे देने को तैयार होता है। क्योंकि, वह जानता है कि इसके अतिरिक्त सहना से बचने का और कोई उपाय नहीं है । अता वह मुन्नी से तीनों रुपये लेकर सहना को देने के लिए घर से बाहर चलता है। उस समय सचमुच ऐसा लगता है कि हल्कू सहना को रुपये नहीं, बल्कि कलेजा निकालकर देने जा रहa. 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *