12th class hindi Chapter 8 objective Question
पाठ – 8 ,सिपाही की मां
2009 से अब तक पूछा गया All Objective
All PDf Download कैसे करें तो Google पर Search करें “STUDY SYLLABUS praveen kumar”
1. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था ?
A) मदन मोहन गुगलानी
B) कृष्ण मोहन गुगलानी
C) राधा कृष्ण गुगलानी
D) रामकृष्ण
Ans 👉 A
2. मुन्नी कौन थी ?
A) सूखने की बेटी
B) रजनी की बेटी
C) सिवनी की बेटी
D) विश्णी की बेटी
Ans 👉 D
3. सिपाही की मां एकांकी की विशंदेई चारपाई के पास मोड़ पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?
A) सूत काटती है
B) स्वेटर बनाती है
C) चटाई बनाती है
D) चावल चुनती है
Ans 👉A
4. सिपाही की मां एकांकी की कथावस्तु है –
A) निम्न मध्यमवर्ग
B) उच्च वर्ग की
C) मध्य उच्चवर्ग
D) निम्न वर्ग की
Ans 👉 A
5. रंगून कहां है ?
A) नेपाल
B) वर्मा
C) जापान
D) श्रीलंका
Ans 👉 B
6. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है –
A) उत्तर प्रियदर्शी
B) पहला राजा
C) सत्य हरिश्चंद्र
D) आषाढ़ का एक दिन
Ans 👉 D
7. सिपाही की मां एकांकी के लेखक कौन हैं ?
A) रामधारी सिंह दिनकर
B) मोहन राकेश
C) नामवर सिंह
D) उदय प्रकाश
Ans 👉 B
8. मानक की मां का नाम क्या है ?
A) विष्णु
B) कुंती
C) कमला
D) मुन्नी
Ans 👉 A
9. मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया था ?
A) प्रथम विश्व युद्ध
B) द्वितीय विश्व युद्ध
C) कारगिल का युद्ध
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 B
10. सिपाही की मां एकांकी में किस की कथावस्तु प्रस्तुत की गई है। ?
A) बाप–बेटा
B) मां–बाप
C) मां–बेटी
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 C
STUDY SYLLABUS praveen kumar
Google पर Search करें और Free PDF download करें
11. मोहन राकेश किस पत्रिका के संपादक हैं ?
A) सारिका
B) सरिता
C) स्मारिका
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans 👉 A
12. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती हैं ?
A) राशन के लिए
B) पेंशन के लिए
C) चिट्ठी के लिए
D) किसी अन्य कार्य के लिए
Ans 👉 C
13. मानक बिश्नोई से दूध की जगह क्या मांगता है
A) पानी
B) प्राण
C) चाय
D) खाना
Ans 👉 A
14. ईसाई लड़कियां विश्नोई के घर आकर क्या मांगती है ?
A) रुपया
B) खान
C) कपड़े
D) दाल चावल
Ans 👉 D.
सिपाही की मां VVI Objective
15. 13 दिनों तक हम लोग भूखे प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे हैं यह किसने कहा है ?
A) कुंती
B) ईसाई लड़कियां
C) चौधरी
D) दीनू
Ans 👉 B
16. निम्नलिखित में से कौन सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?
A) इंसान के खंडहर
B) फौलाद का आकाश
C) आषाढ़ का एक दिन
D) दरियाई घोड़ा
Ans 👉 D
17. निम्नलिखित में से कौन सी कृति है मोहन राकेश की है –
A) रसातल यात्रा
B) सुखमय जीवन
C) न आने वाला कल
D) हारे को हरिनाम
Ans 👉 C
18. किसकी मां पागल हो गई हैं ?
A) सिपाही की
B) मानक की
C) दीनू की
D) चौधरी की
Ans 👉 A
19. मुन्नी की उम्र कितनी हो गई है ?
A) 10 वर्ष
B) 12 वर्ष
C) 14 वर्ष
D)16 वर्ष
Ans 👉 C
STUDY SYLLABUS praveen kumar
20. निम्नलिखित में से बिश्नोई की पड़ोसन कौन है ?
A) कुंती
B) आभा
C) विमला
D) माधुरी
Ans 👉 A
कर्म, ही फल का दुसरा रूप
21. मुन्नी किस दिन माना कि चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है?
A) बुधवार को
B) बृहस्पतिवार को
C) सोमवार को
D) मंगलवार को
Ans 👉 D
22. कौन कहता है ‘‘मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौआ के आगे डाल दूंगा।’’
A) मानक
B) सिपाही
C) दीनू
D) चौधरी
Ans 👉 B
23. किसके कड़ा के मोती तारों की तरह चमकते हैं ?
A) बांटो को
B) तारों को
C) धन्नो के
D) कोई नहीं।
Ans 👉 B
24. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?
A) 8 जनवरी 1925 को
B) 18 फरवरी 1930 को
C) 20 फरवरी 1926 को
D) 14 जनवरी 1931 को
Ans 👉 A
25. इनमें कौन सी कृति मोहन राकेश की है ?
A) जिंदगी मुस्कुराई
B) जानवर और जानवर
C) कोसी का घटवार
D) बहती गंगा
Ans 👉 B
26. कौन सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?
A) एक और जिन्दगी
B) अंधेरे बंद कमरे
C) इतिहास और आलोचना
D) आधे अधूरे
Ans 👉 C
27. सिपाही की मां किस एकांकी संग्रह से लिया गया है ?
A) ऊसर
B) भोर का तारा
C) रेशमी टाई
D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Ans 👉 D
28. मुन्नी और मानक की मां का नाम है –
A) कृष्णा
B) किशनी
C) बिशंदेई
D) विमली
Ans 👉 C
29. सिपाही की मां एकांकी के अनुसार लड़ाई कहां हो रही है ?
A) वर्मा में
B) जापान में
C) बंगाल में
D) नेपाल में
Ans 👉 A
STUDY SYLLABUS praveen kumar
30. मोहन राकेश की एकाकी का नाम है–
A) रोज
B) सिपाही की मां
C) शिक्षा
D) जूठन
Ans 👉 B
31. सिपाही की मां कौन है ?
A) विशनदेई
B) लखनदेई
C) हरखदेई
D) लक्ष्मी
Ans 👉 A
32. सिपाही की मां एकांकी में कुंती कौन है ?
A) पड़ोसन
B) मुन्नी की मौसी
C) मुन्नी की चाची
D) मुन्नी की बहन
Ans 👉 A
33. रवेस क्या है ?
A) रेशमी चादर
B) ऊनी चादर
C) मोटे सूत की बनी चादर
D) कंबल
Ans 👉 C
12th Hindi Question Bank PDF 👉 Click Here
।। आप सभी प्यारे दोस्तो का बहुत – बहुत धन्यवाद ।। ।। सभी पाठ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव के लिए जुड़े रहे।।