12th क्लास हिन्दी पाठ –13 शिक्षा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Class 12th हिंदी पाठ 13 शिक्षा Objective

2009 से अब तक पूछा गया Objective 

All PDf Download करने के लिए Google पर Search करें “STUDY SYLLABUS praveen kumar

1. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है ?

A) जद कृष्णमूर्ति

B) जिद्दू कृष्णमूर्ति

C) ज़िद कृष्णमूर्ति

D) सज्जद कृष्णमूर्ति

 

Ans 👉 B

2. ‘‘ जहां भय है, वहां मेधा नहीं हो सकती ’’ किस पठित पाठ की उक्ति है ?

A) अर्धनारीश्वर

B) ओ सदानीरा

C) सिपाही की मां

D) शिक्षा

 

Ans 👉 D

3. लीडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?

A) राज्य शिक्षक

B) देश शिक्षक

C) विश्व शिक्षक

D) गांव शिक्षक

 

Ans 👉 C

4. जे० कृष्णमूर्ति  की इनमें से कौन सी रचना है ?

A) रोज़

B) बातचीत

C) संपूर्ण क्रांति

D) शिक्षा

 

Ans 👉 D

5.    जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहां हुआ था ?

A) उत्तर प्रदेश में

B) बिहार में

C) आंध्र प्रदेश में

D) मध्यप्रदेश में

 

Ans 👉 C

6. मां की मृत्यु के समय जे कृष्णमूर्ति कितने वर्ष के थे ?

A) 10 वर्ष

B) 12 वर्ष

C) 15 वर्ष

D) 20 वर्ष

 

Ans 👉 A

7. जे कृष्णमूर्ति की शिक्षा कृति क्या है ?

A) संभाषण

B) निबंध

C) संस्मरण

D) एकांकी

 

Ans 👉 A

8. मेघा कहां नहीं हो सकती है ?

A) जहां स्वतंत्रता हो

B) जहां भय हो

C) जहां अनुशासनहीनता हो

D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans 👉 B

9. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है?

A) जीवन में उन्नति करना

B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना

C) जीवन को समझना

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 C

10. लेखक के अनुसार सच्ची शिक्षा हमें क्या देती है ?

A) रोजगार

B) प्रसिद्धि

C) व्यापकता

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 C

11. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है ?

A) स्वतंत्र

B) अनुशासित

C) दायित्वपूर्ण

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 A

12. जिंदगी का अर्थ क्या है ?

A) धन कमाना

B) प्रसिद्धि प्राप्त करना

C) सत्य की खोज करना

D) सत्य प्राप्त करना

 

Ans 👉 C

13. जे० कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उनके संबंधों तथा उनके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है?

A) उत्साह

B) नाराजगी

C) खुशी

D) भय

 

Ans 👉 D

14. जे० कृष्णमूर्ति के अनुसार, संपूर्ण विश्व में किस ओर अग्रसर है?

A) विकास की ओर

B) नाश की ओर

C) प्रतिस्पर्धा की ओर

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B 

PDF download Karen 👉 Click Here

15.‘ द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम ’किसकी कृति है ?

A) जे० कृष्णमूर्ति

B) मोहन राकेश

C) रामधारी सिंह दिनकर

D) अब्दुल कलाम आजाद

 

Ans 👉 A

16. साम्यवादी किस स लड़ रहा है ?

A) समाजवादी से

B) पूंजीपति से

C) सत्तावादी से

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

17. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ ?

A) 12 मई 1995

B) 12 मई 1895

C) 18 जून 1893

D) 15 अगस्त 1902

 

Ans 👉 B

18. जे० कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन सा तथ्य सही है ?

A) वे प्राय: लिखते थे

B) वे उपन्यासकार थे

C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे

D) वे प्रायर बोलते थे, संभाषण करते थे

 

Ans 👉 D

19.‘ शिक्षा ’ पाठ के रचयिता कौन है ?

A) जे० कृष्णमूर्ति

B) महात्मा गांधी

C) विनोद कुमार शुक्ल

D) जगदीशचंद्र माथुर

 

Ans 👉 A

20. लोडवेटर किन में‘ विश्व शिक्षक ’ के रूप देखते थे ?

A) जे० कृष्णमूर्ति

B) राधाकृष्णन

C) राजेंद्र प्रसाद

D) गांधीजी

 

Ans 👉 A

PDF download 👉 Click Here

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *