12th PHYSICS ELECTRIC CIRCUIT OBJECTIVE
2009 से अब तक पूछा गया All Objective
12th Physics Unit 4
1. व्हीट स्टोन सेतु से तुलना करता है। 2017
A) प्रतिरोधों का
B) धाराओं का
C) विभवांतारो का
D) सभी का
Ans 👉 A
2. तांबा का कार्य फलन होता है। 2017
A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
B) कुछ जूल
C) कुछ वाट
D) कुछ वोल्ट
Ans 👉 A
3. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए
A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए 2009 2018
B) इसकी धारा को घटाना चाहिए
C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
D) इसकी लंबाई को हटाना चाहिए
Ans 👉 A
4. ताप बढ़ने के साथ अर्धचालक का प्रतिरोध 2015 2020
A) बढ़ता है
B) घटता है
C) कभी बढ़ता है कभी घटता है
D) अपरिवर्तित रहता है
Ans 👉 B
5. विभव मपी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विक्षेप उत्पन्न होता है तब धारा का प्रवाह
A) मुख्य परिपथ में नहीं होता है BM
B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता है
C) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं होता है
D) विभवांतर के तारों में नहीं होता है
Ans 👉 B
6. विवर या होल मोबाइल आवेश वाहक होता है
A) कंडक्शन बैंड में BM
B) फॉरविडेनन उर्जा अंतराल में
C) वैलेंस बैंड में
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 B
7. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि सामान रहती है
A) विभवांतर 2021
B) धारा
C) विभवांतर और धारा दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 A
8. विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक होता है
A) ओम मीटर 2015 2021
B) एम्पियर मीटर
C) वोल्ट मीटर
D) वोल्ट मीटर –¹
Ans 👉 C
9. अनुपात 3:4 के दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हैं इनमें उत्पन्न ऊष्मा के परिवारों का अनुपात होगा
A) 4:3 2019
B) 3:4
C) 6:8
D) 9:16
Ans 👉 A
10. यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है, वह है
A) प्रेरण कुंडली 2011 2019
B) डायनेमो
C) ट्रांसफॉर्मर
D) मोटर
Ans 👉 B
11. धातु का परावैद्युतांक कितना होता है 2019
A) 0
B) ∞
C) 1
D) -1
Ans 👉 B
12. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं 2012
A) सौर सेल
B) शुष्क सेल
C) संचायक सेल
D) बटन सेल
Ans 👉 A
13. सौर सेल पैनल का उपयोग किया जाता है
A) कृत्रिम उपग्रह में
B) चंद्रमा पर
C) मंगल ग्रह पर
D) कहीं भी नहीं
Ans 👉 A
14. Gap संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है
A) लाल और हरा
B) लाल और पीला
C) लाल और बैगनी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 A
15. संयोजक ऊर्जा बैंड तथा चालन ऊर्जा बैंड के बीच के अंतराल को
A) फार्मी बैंड कहते हैं
B) बैंड गैप कहते हैं
C) संयोजक बैंड कहते हैं
D) चालन बैंड कहते हैं
Ans 👉 B
16. सुचालक पदार्थ में संयोजक बैंड तथा चालन बैंड के बीच
A) चावला बैंड गैप होता है
B) पतला बैंड गैप होता है
C) कोई रिक्त स्थान नहीं होता है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans 👉 C
17. अर्धचालक पदार्थ में संयोजन बैंड तथा चालन बैंड के बीच
A) क्या हो रहा है बैंड गैप होता है
B) पतला बैंड गैप होता है
C) ना तो पतला ही, ना तो चौरा ही बैंड गैप होता है
D) कोई गैप नहीं होता है
Ans 👉 B
18. एक शुद्ध अर्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है
A) एक कुचालक की भांति
B) एक अति चालक की भांति
C) एक N प्रकार के अर्धचालक की भांति
D) एक धातु चालक की भांति
Ans 👉 A
19. N प्रकार का अर्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है
A) फास्फोरस
B) बोरान
C) एंटीमनी
D) एल्युमीनियम
Ans 👉 C
20. पूर्ण तरंग दिष्टकारी के रूप में संधि डायोड का व्यवहार करने के लिए आवश्यक होती है
A) एक डायोड
B) दो डायोड
C) तीन डायोड
D) 4 डायोड
Ans 👉 B
21.
PDF download 👉 Click Here