Board परीक्षा 2023 में सभी विषयों में मात्र इतना पढ़ो 400 से अधिक अंक मिलेंगे

बोर्ड ने जारी किया गया न्यू गाइडलाइन 2023 परीक्षा का और बताया गया कि बस इतना ही पढ़ना है ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट में अच्छे अंक आएंगे। 

1.physics में क्या पढ़े 

12वीं के विद्यार्थी फिजिक्स में बेहतर अंक पाने के लिए फार्मूला और डेरिवेशन का कांसेप्ट क्लियर करें। डेरिवेशन और एप्लीकेशन बेस्ट सवालों की डेली रिवीजन करें। बोर्ड परीक्षा 2023 में 60% सवाल डेरिवेशन के आधार पर होंगे। वहीं यदि बात की जाए न्यूमेरिकल के 10 से 12 अंकों की पूछे जाएंगे। विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखें कि जब भी कोई न्यूमेरिकल को हल करें तो प्रॉपर फार्मूला लिखे उसके बाद उसमें डाटा जोड़े उसके बाद न्यूमेरिकल को सॉल्व करना है।

1. फिजिक्स में बेहतर अंक लाने के लिए एनसीईआरटी के सेकंड बुक को पहले अच्छे तरीके से रिवीजन करें।

सेकंड बुक का यूनिट जरूर लिखें ये बातें बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय स्कूल के 12वीं के शिक्षक मो एजाज ने कहीं. वे शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित काउंसेलिंग में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि एनसीईआरटी के सेकेंड बुक को पहले बेहतर ढंग से पढ़ें. सेकेंड पार्ट से 

1.एटम एंड न्यूक्लाइ,

2. डुअल नेचर ऑफ मैटर,

3. सेमी कंडक्टर और लाइट

के सभी टॉपिक का कंसेप्ट क्लीयर रखें.

2.इसके साथ पहले पार्ट में ये क्लियर रखें।

1.इलेक्ट्रो स्टेट,

2.करेंट इलेक्ट्रिसिटी

3. मैग्नेटिक इफेक्ट 

को बेहतर ढंग से पढ़ें. विद्यार्थी इंटरफेरेंस ऑफ लाइट और डिफैक्शन ऑफ लाइट के डेरिवेशन को अच्छी तरह समझ ले । एनसीइआरटी की किताब में दिये गये सवालों को हल करें. इसके साथ ही पिछले तीन साल में बोर्ड द्वारा पूछे गये सवालों को हल करें. बोर्ड द्वारा जारी किये गये सैंपल पेपर से कंसेप्ट और डेरिवेशन पर आधारित सवालों की प्रैक्टिस करें. 

3.महत्वपूर्ण चैप्टर कौन हैं? बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए क्या करें?

साहिल (गया), राजीव (नालंदा)

एनसीइआरटी बुक के दूसरे भाग में दिये गये चैप्टर पर फोकस करें. इसे समझना ज्यादा आसान होगा. इसमेंएटम एंड न्यूक्लाइ,डुअल नेवर ऑफ मैटर, लाइट, सेमी कंडक्टर महत्वपूर्ण चैप्टर है. वहीं पहले भाग में इलेक्ट्रो स्टेट, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट को बेहतर ढंग से पढ़े. एनसीइआरटी की किताब में दिये गये उदाहरणों और सवालों को हल करें. सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करें.

4. परीक्षा में न्यूमेरिकल और डेरिवेशन बेस्ड कितने अंकों के सवाल पूछे जायेंगे?

गौतम (पटना), उत्कर्ष आनंद (पटना)

कंसेप्युअल और डेरिवेशन बेस्ड सवाल अलग सेक्शन में करीब 60 अंक के पूछे जायेंगे. वहीं न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल 10 से 12 अंको के पूछे जायेंगे. सेक्शन बी, सी और डी में डेरिवेशन व एप्लिकेशन बेस्ड सवाल 

5.कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी कैसे करें?

निखिल (बेगूसराय), दीप्ति (जहानाबाद)

– तैयार किये गये नोट्स को प्रतिदिन रिवाइज करें. एनसीइआरटी के सेकेंड पार्ट पर अधिक फोकस करे. पिछले तीन साल में बोर्ड द्वारा पूछे गये सवालों की प्रैक्टिस करें. एनसीइआरटी की किताब में दिये गये डेफिनेशन को बेहतर ढंग से समझ कर उस पर 

 

* Math में 60% फार्मूला पूछता है इसलिए आपलोग फार्मूला का तैयारी अच्छी तरह से करे  | 

* Chemistry में अधिकतर chemical formula पूछता हैं इसलिए अच्छी तरह से तैयारी करे | 

*Physics में 50% फार्मूला ही पूछता हैं तो आपलोग फार्मूला की तैयारी अच्छी तरह से करे |

* हिंदी में व्याकरण 60% पूछता है इसलिए व्याकरण की अच्छी तैयारी करे|

* अंग्रेजी में grammar 60% पूछता है इसलिए grammar पे ज्यादा ध्यान दे| 

:- कोई भी परीक्षार्थी जो बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा के छात्र हो वे लोग यदि अभी तक admit card download नहीं किए हैं तो नीचे दिए गए link पे click करे|

Important links

12th Admit card  link 1 

Link 2

Link 3

10th admit card  link 1 

Link 2

Link 3

12th all subject notes Download 
10th all subject notes  Download 
Telegram Join group 

:- Admit card लेने के लिए सीधा स्कूल या कॉलेज से contact करे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *